newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Miss World 2021 : पोलैंड की कैरोलीना के सिर सजा ‘मिस वर्ल्ड 2021’ का ताज, जानिए कौन से नंबर पर रहा भारत

Miss World 2021 : ‘MISS WORLD 2021’ के खिताब पर पोलैंड की सुंदरी कैरोलीना बिलाव्स्का (Karolina Bielawska) ने कब्जा जमाया है। प्यूर्टो रिको में आयोजित हुई 70वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अमेरिकन सुंदरी श्री सैनी फर्स्ट रनर अप रहीं। वहीं, पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट की ओलिविया येस सेंकड रनर अप रही हैं।

नई दिल्ली। ‘MISS WORLD 2021’ के खिताब पर पोलैंड की सुंदरी कैरोलीना बिलाव्स्का (Karolina Bielawska) ने कब्जा जमाया है। प्यूर्टो रिको में आयोजित हुई 70वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अमेरिकन सुंदरी श्री सैनी फर्स्ट रनर अप रहीं। वहीं, पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट की ओलिविया येस सेंकड रनर अप रही हैं। कोरेशन नाइट पर 2019 की विनर टोनी एन सिंह ने 23 साल की कैरोलिना को ताज पहनाया।

कौन हैं कैरोलीना बिलाव्स्का

मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करने वाली कैरोलीना पेशे से मॉडल हैं। मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, कैरोलीना फिलहाल मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। कैरोलीना पीएचडी कर मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं। वो स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग का भी शौक रखती हैं। इसके अलावा उन्हें टेनिस और बैडमिंटन खेलना भी काफी पसंद है। करोलिना ‘Zupa Na Pietrynie’ नाम के एक ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए वो संकट के दौरान बेघर हुए लोगों की मदद करती हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए कैरोलीना सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं। हर रविवार को कैरोलीना अपने प्रोजेक्ट के तहत पोलैंड के शहर लॉड्ज में जरूरतमंदों को गर्म खाना, फूड पैकेट, कपड़े, मास्क, कानूनी सलाह और मेडिकल सपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराती हैं। इसके अलावा वो सरकार की ओर से जरूरतमंदों का कोरोना वैक्सीनेशन भी कराती हैं।


टॉप 13 तक ही पहुंच सकीं भारत की मनसा

इस प्रतियोगिता में मनसा वाराणसी ने भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन वो इस खिताब को अपने नाम करने से चूक गईं। मनसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं, लेकिन टॉप 6 में वो अपनी जगह नहीं बना पाईं और मिस वर्ल्ड बनने का उनका सपना अधूरा रह गया।