newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaishali Takkar Suicide case: वैशाली ठक्कर की आत्महत्या से गुस्से में मुकेश खन्ना, बोले- इंडस्ट्री भले ही चका-चौंध से भरी दिखती हो, लेकिन…

Vaishali Takkar Suicide Case: भले ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी को धर दबोच लिया हो लेकिन इसके बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री में बढ़ते सुसाइड की घटनाओं पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आत्महत्या की इन बढ़ती घटनाओं की वजह से इंड्रस्ट्री सवालों के घेरे में है। इस बीच अब एक वेटरन एक्टर ने ही इस चमकती इंडस्ट्री पर तीखे सवाल किए हैं।

नई दिल्ली। बीते दिनों एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान रह गया था। सभी इसे लेकर सदमे में थे कि कैसे इतनी मुस्कुराने-खिलखिलाने वाली एक्ट्रेस खुद की जान ले सकती है। भले ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी को धर दबोच लिया हो लेकिन इसके बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री में बढ़ते सुसाइड की घटनाओं पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आत्महत्या की इन बढ़ती घटनाओं की वजह से इंडस्ट्री सवालों के घेरे में है। इस बीच अब एक वेटरन एक्टर ने ही इस चमकती इंडस्ट्री पर तीखे सवाल किए हैं।

Vaishali Takkar Suicide

टीवी के शो शक्तिमान से लोगों और बच्चों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने वाले मुकेश खन्ना, वैशाली ठक्कर के आत्महत्या को लेकर गुस्से में हैं। मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री की चमकती दुनिया के पीछे का सच बताते हुए कहा कि भले ही ये इंडस्ट्री बाहर से रौनक भरी दिखती है लेकिन इसके अंदर की सच्चाई कुछ और ही है। यहां लोग तरह-तरह की चीजों से दुखी है। कोई काम न मिलने से परेशान है तो कोई अपनी पर्सनल लाइफ के चलते घुट-घुट कर मर रहा है।

अपने लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो पर मुकेश खन्ना ने सुसाइड केसों में आ रही बढ़ोतरी को लेकर कहा कि ये तो वैसे काफी सालों से चलता आ रहा है लेकिन बीते 3 सालों में इसमें काफी तेजी देखने को मिली है। लोगों के बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी चमकती-दमकती लगती है लेकिन कोई इसके पीछे की दुनिया को नहीं जानता। वैशाली ठक्कर की मौत पर दुख जताते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि आखिर उसकी उम्र ही क्या थी। 30 साल में खुद की जान ले लेना ये हमें सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर वो लड़की जो मस्त मौला रहती थी। सेट पर लोगों को हंसाती थी वो खुद कितने गम में थी ये कभी किसी को नहीं पता चला। मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि लोग यहां कुछ दिनों तक किसी की मौत का दुख जताते हैं फिर भूल जाते हैं लेकिन इन मौतों का सिलसिला कब रूकेगा।

बताया कैसे रोकी जा सकेगी सुसाइड की घटनाएं

वीडियो में मुकेश खन्ना ने आत्महत्या की इन घटनाओं को रोकने का भी सुझाव दिया और कहा कि इंडस्ट्री में एक संस्था को बनाना चाहिए जिनके द्वारा मनोचिकित्सक नियुक्त किया जाए। मनोचिकित्सक होने से जब कभी भी एक्टर या किसी को मानसिक परेशानी आएगी तो वो वहां जाकर अपना इलाज करा सके।