newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: आर्यन खान ने खुद माना था कि पीते हैं चरस और गांजा, फिर ड्रग केस में कैसे हुई रिहाई?

Aryan Khan Case: 2 अक्टूबर को गिरफ्तारी के बाद आर्यन ने एनसीबी अधिकारी को बताया था कि ग्रेजुएशन के दौरान उन्हें नींद नहीं आने की दिक्कत थी और उस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने गांजे का सेवन किया था। उन्हें इंटरनेट से जानकारी मिली थी गांजा पीने से नींद नहीं आने की समस्या दूर हो जाती है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कॉर्डेलिया ड्रग केस में क्लीनचिट मिल चुकी है। NCB ने आर्यन खान को राहत देते हुए बरी कर दिया है।चार्जशीट में आर्यन खान समेत 6 लोगों का नाम नहीं है। एनसीबी ने अपने एक बयान में कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन अब ये सवाल उठता है कि जब आर्यन ने पूछताछ के दौरान खुद ये माना हैं कि वो ड्रग्स लेते हैं तो अब आखिर उनको एनसीबी ने अपनी चार्जशीट से बाहर क्यों रख दिया। पहले एनसीबी ने आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट के जरिए कई बड़े खुलासे किये थे लेकिन अब सीधा चार्जशीट से नाम हटा देना थोड़ा चौंकाने वाला है। तो चलिए बताते हैं कि 2 अक्टूबर के बाद से लेकर उनकी रिहाई तक उन्होंने पूछताछ के दौरान कौन-कौन से खुलासे किए।

 जानें क्या-क्या दिए बयान

2 अक्टूबर को गिरफ्तारी के बाद आर्यन ने एनसीबी अधिकारी को बताया था कि ग्रेजुएशन के दौरान उन्हें नींद नहीं आने की दिक्कत थी और उस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने गांजे का सेवन किया था। उन्हें इंटरनेट से जानकारी मिली थी गांजा पीने से नींद नहीं आने की समस्या दूर हो जाती है। आर्यन ने ये भी बताया कि अरबाज मर्चेंट उसका काफी पुराना दोस्त है और वो गांजा और चरस का सेवन करता था लेकिन सीमित मात्रा में। अरबाज ने क्रूज पार्टी में भी ये वादा किया था वो पार्टी में भी इसे लेकर आएगा। बता दें कि 2 अक्टूबर को क्रूज पर पार्टी रखी गई। जहां एनसीबी ने धरपकड़ करते हुए 20 लोगों को अरेस्ट किया था। जिसमें आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट भी शामिल थे।

ड्रग्स लेने की बात कबूली

बता दें कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी लेकिन अरबाज खान के पास से ड्रग्स मिली थी। आर्यन खान ने खुद बताया था कि अरबाज ने थोड़ी सी चरस एनसीबी अधिकारियों को सौंप दी थी। जांच में आर्यन ने इस बात को भी कबूला था कि वो चरस और गांजे दोनों का सेवन करते हैं। साथ ही उन्होंने  एनसीबी को दिए अपने बयान के दौरान ही अपने मोबाइल फोन से निकाले गए ड्रग संबंधी चैट को स्वीकार करते हुए उसके प्रिंट पर अपने हस्ताक्षर किए थे