newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड पर एक बार फिर जमकर बरसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा-हिंदी फिल्में बनाते हैं लेकिन हिंदी बोलते नहीं..

Nawazuddin Siddiqui: अब एक्टर ने बॉलीवुड में हिंदी भाषा के कम होते इस्तेमाल को लेकर बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम हिंदी फिल्में बनाते हैं लेकिन हिंदी भाषा में बात करने में ही शर्म महसूस करते हैं जबकि साउथ में ऐसा नहीं देखा जाता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को आड़े हाथ लेते हुए बहुत सारी बातें एक इंटरव्यू में कही हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते हैं। वो अक्सर बॉलीवुड की कमियों और सुधारों पर बात करते हैं। एक्टर बॉलीवुड में रंगभेद, नेपोटिज्म और रेसिज्म जैसे गंभीर मुद्दों पर बात कर चुके हैं। अब एक्टर ने बॉलीवुड में हिंदी भाषा के कम होते इस्तेमाल को लेकर बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम हिंदी फिल्में बनाते हैं लेकिन हिंदी भाषा में बात करने में ही शर्म महसूस करते हैं जबकि साउथ में ऐसा नहीं देखा जाता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को आड़े हाथ लेते हुए बहुत सारी बातें एक इंटरव्यू में कही हैं।

साउथ इंडस्ट्री वाले करते हैं अपनी भाषा पर गर्व

एक बड़े चैनल को दिए इंटरव्यू में नवाज ने कहा कि आप हिंदी में फिल्म बना रहे हैं लेकिन असिडेंट लेकर डायरेक्टर तक सभी लोग इंग्लिश में बात कर रहे हैं और एक्टर के समझ में ही नहीं आ रहा..।सीधा-सीधा भी बोला जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि उससे एक्टर की परफार्मेंस पर फर्क पड़ता है…क्योंकि आधा-अधूरा सुनाई देगा ..तो एक्ट भी आधा ही होगा। बेचारा एक्टर समझ नहीं पा रहा। अब हम जैसे एक्टर जिनको अंग्रेजी नहीं आती है..वो सब देखते रहते हैं लेकिन साउथ में ये सब देखने को नहीं मिलता है क्योंकि वहां अपनी भाषा बोलने पर गर्व महसूस किया जाता है। तमिल फिल्म बन रही है तो सभी लोग तमिल में बात करेंगे। कन्नड़ फिल्म बन रही है तो सभी लोग कन्नड़ में बात करेंगे…तो एक माहौल बन जाता है..सब कुछ स्मूदली होता है…तभी साउथ की फिल्में हिट होती है। हमारे यहां ऐसा नहीं होता है।


रेसिस्जम को लेकर कर चुके हैं बात

गौरतलब है कि इससे पहले एक्टर रेसिस्जम लेकर भी बॉलीवुड पर निशाना साध चुके हैं। बीते एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि बॉलीवुड में रंगभेद बहुत ज्यादा है। सबको गोरा रंग चाहिए। चाहे हीरो हो या हिरोइन…।बॉलीवुड में एक काली हिरोइन दिखा दीजिए जो लीड रोल में काम कर रही हो। बॉलीवुड में रंग बहुत मायने रखता है टैलेंट नहीं। गौरतलब है कि एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें शूल फिल्म की लेकिन उस फिल्म की फीस उन्हें नहीं दी गई। एक्टर ने बताया कि फीस वसूलने के लिए मैं खाने के टाइम पर पहुंच जाता था और वहां खाना खाता था ऐसा मैंने तकरीबन डेढ महीने तक किया।