newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: कागजी कार्रवाई के लिए NCB पहुंची शाहरुख खान के घर, आज ही की थी एक्टर ने बेटे से जेल में मुलाकात

NCB Raid: ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) एक्शन मोड में हैं। मुबई के कई इलाकों में एनसीबी छापेमारी जारी है। अब जांच एजेंसी गुरुवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची। हालांकि थोड़ी ही देर बाद टीम उनके घर से बाहर आ गई। माना जा रहा था कि एनसीबी उनके घर मन्नत में छापामारी करने गई। हालांकि एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि कागजी कार्रवाई के लिए शाहरुख के घर पहुंचे।

मुबई। ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) एक्शन मोड में हैं। मुबई के कई इलाकों में एनसीबी छापेमारी जारी है। अब जांच एजेंसी गुरुवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची। हालांकि थोड़ी ही देर बाद टीम उनके घर से बाहर आ गई। माना जा रहा था कि एनसीबी उनके घर मन्नत में छापामारी करने गई। हालांकि एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि कागजी कार्रवाई के लिए शाहरुख के घर पहुंचे। बता दें कि आज सुबह ही शाहरुख ने अपने बेटे से आर्थर रोड जेल में मुलाकात की थी। अब जांच एजेंसी उनके घर मन्नत पहुंची और केस में अपनी जांच आगे बढ़ाई।

ncb at mannat shahrukh

मन्नत पहुंची एनसीबी की टीम

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी केस में फंसे हुए हैं। जिसके चलते वो मुंबई की आर्थर जेल में बंद हैं। आज सुबह ही शाहरुख बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। ये मुलाकात लगभग 15 मिनट की रही। जिसके बाद वो घर लौट गए। अब एनसीबी उनके घर मन्नत पहुंच गई है। आर्यन और शाहरुख की मुलाकात के कुछ ही घंटों के अंदर एनसीबी की टीम उनके मुंबई स्थित घर मन्नत पहुंची।

‘मन्नत’ पर कोई छापेमारी नहीं की गई- समीर वानखेड़े

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि एनसीबी की टीम आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने शाहरुख खान के घर गई थी। ‘मन्नत’ पर कोई छापेमारी नहीं की गई।

बता दें कि मुंबई के सेशंस कोर्ट ने 20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत की अर्जी को चौथी बार खारिज कर दिया था। जिससे आर्यन को फिर जेल में जाना पड़ा। जेल जाने के बाद आर्यन काफी मायूस हो गए। खबर है कि वो जेल में किसी से बात नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि आज उनके पिता शाहरुख खान उनसे मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे। हालांकि शाहरुख इस मामले पर चुप रहे और बेटे से मिलकर वापस लौट गए।

जेल में 14 दिनों से बंद हैं आर्यन

गुरुवार सुबह शाहरुख खान बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड पहुंचे। ये पहली बार है जब खान फैमली से कोई आर्यन ड्रग्स केस में सामने आया है। जेल में शाहरुख की मुलाकात आर्यन से 15 मिनट हुई। इस दौरान उन्हें ग्रे टी-शर्ट और बड़ा चश्मा पहने देखा गया।

इससे पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी। बताया जा रहा था कि दोनों ही बेटे के लिए परेशान हैं और उसकी सेहत को लेकर जेल के अधिकारियों से जानकारी देते रहते हैं।