newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत नहीं… पाकिस्तानी वोटों की बदौलत मुनव्वर बनें Bigg Boss के विनर! Newsroom की पड़ताल में सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

Munawar Faruqui Gained Votes From Pakistan!: मुनव्वर फारुखी के विजेता बनते ही सोशल मीडिया पर उनके वॉट्स को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं। इन दावों में एक दावा जो सबसे ज्यादा जोर पकड़ता नजर आ रहा है वो ये कि मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) को पाकिस्तान से लाखों की संख्यां में वॉट्स मिले हैं। इसकी हमने जब पड़ताल की तो हमें भी हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चली। तो आइए जानते हैं नकली वोटों के इस गोरखधंधे का काला खेल।

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का विजेता फाइनली घोषित कर दिया गया है। मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) बिग बॉस के सत्रहवें सीजन के विनर बने हैं। वहीं अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) फर्स्ट रनर अप रहे और मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) दूसरे स्थान पर रहीं। मनारा ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई। वहीं सबको चौंकाते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं और चौथे स्थान पर एविक्ट हो गईं। मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) शुरू से वोटिंग ट्रेंड में आगे चल रहे थे। बता दें कि मुनव्वर का फैन बेस काफी स्ट्रांग है। कॉमेडियन को इंस्टाग्राम पर जहां 11 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं वहीं यूट्यूब पर मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) के 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। लेकिन मुनव्वर फारुखी के विजेता बनते ही सोशल मीडिया पर उनके वॉट्स को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं। इन दावों में एक दावा जो सबसे ज्यादा जोर पकड़ता नजर आ रहा है वो ये कि मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) को पाकिस्तान से लाखों की संख्यां में वॉट्स मिले हैं। इसकी हमने जब पड़ताल की तो हमें भी हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चली। तो आइए जानते हैं नकली वोटों के इस गोरखधंधे का काला खेल।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्हें बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीताने के लिए पाकिस्तान से वोट किये गए हैं। लेकिन जब हमने इसकी पड़ताल की, तो पाया कि मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) की सबसे ज्यादा लोकप्रियता अपने देश भारत में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) को 74 प्रतिशत हिंदुस्तान की जनता ने वोट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


अब बात कर लेते हैं पाकिस्तान से वोट करने की, तो उससे पहले ये जान लेते हैं कि क्या आप पाकिस्तान से बिग बॉस देख भी सकते हैं या नहीं? तो इसका जवाब है नहीं। दरअसल, बिग बॉस का टेलीकास्ट कलर्स चैनल के अलावा OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर किया जाता है लेकिन जियो सिनेमा पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं है। हां, लेकिन कुछ लोग ऑनलाइन VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) कनेक्ट कर के अपने फोन में प्रतिबंधित Apps का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि VPN कई तरह के होते हैं और कुछ VPN केवल Android डिवाइस पर ही काम करते हैं, IOS डिवाइस पर नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


लेकिन यहां एक और गौर करने वाली बात है कि VPN कनेक्ट कर आप सिर्फ App पर आने वाली फिल्मों और शोज का आनंद ले सकते हैं। वोटिंग जैसी सुविधाएं VPN से नहीं मिलती। ऐसे में पाकिस्तान से वोट करवाने वाली बात हमारी पड़ताल में सरासर झूठ साबित होती है।

हालांकि यहां आपको बता दें कि पाकिस्तान या किसी और देश से आप जियो सिनेमा पर वोट नहीं कर सकते लेकिन अपने देश में spam वोटिंग और वोटिंग बोट जरूर करवा सकते हैं। जी हां, अब टेक्नोलॉजी इतनी आगे निकल चुकी है कि एक इंसान एक साथ दस, बीस या पचास भी फेक ईमेल आईडीज क्रिएट कर फेक वोटिंग से लेकर सोशल मीडिया पर फेक फॉलोवर तक इकट्ठे कर सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको स्पेशल ट्रेनिंग या एक्सपर्ट्स की आवश्यकता होती है। बहरहाल मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) के सभी वॉट्स असली हैं या Spam वोट्स का भी सहारा लिया गया है ये तो हम नहीं जानते लेकिन इतना जरूर बता सकते हैं कि बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) को पाकिस्तान से वोट मिलने वाले दावे सरासर बेबुनियाद हैं।