newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shamshera On OTT: अब OTT पर छाएगा रणबीर कपूर-संजय दत्त की ‘शमशेरा’ का जलवा!, डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने दिया जवाब

Shamshera On OTT: शमशेरा एक बिग बजट पीरियड एक्शन वाली फिल्म है। फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में रणबीर एक डाकू और उसके बेटे का किरदार निभाएंगे। फिल्म की कहानी 19वीं शताब्दी की है। इस फिल्म में रणवीर के साथ ही संजय दत्त, वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को आखरी बार संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू में देखा गया था। ये फिल्म काफी सुपरहिट रही थी। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ये फिल्म 2 साल पहले यानी 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फैंस एक्टर की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब जल्द ही रणबीर कपूर यशराज बैनर की ‘शमशेरा’ (Shamshera) में नजर आने वाले हैं। फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया। वहीं अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।

Ranbeer Kapoor in sanju

एक रिपोर्ट की मानें तो ‘शमशेरा’ को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि फिल्म पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं यानी कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए मौजूद रहेगी। वहीं, सैटेलाइट राइट्स स्टार नेटवर्क को बेची गई है। इसके अलावा फिल्म के थियेट्रिकल और म्यूजिक राइट्स यशराज फिल्म्स के पास ही हैं।


अब बात फिल्म के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बारे में करें तो डायरेक्टर डायरेक्टर करण मल्होत्रा का ये कहना है कि ये प्रड्यूसर की कॉल होगी कि उसे फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना है या नहीं। रिपोर्ट की मानें तो करण ने आदित्य चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा था कि ये सारी बात ही पूरी तरह से प्रड्यूसर यानी आदित्य चोपड़ा के हाथ में है। वो मेरे जीवन में अब तक के सबसे एक्टिव प्रोड्यूसर हैं। वो इस बारे में बेहतर जानकार हैं और ऐसे में मैंने फिल्म OTT पर रिलीज करने का फैसला भी उन्हीं पर पूरी तरह से छोड़ दिया है।

आपको बता दें, शमशेरा एक बिग बजट पीरियड एक्शन वाली फिल्म है। फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में रणबीर एक डाकू और उसके बेटे का किरदार निभाएंगे। फिल्म की कहानी 19वीं शताब्दी की है। इस फिल्म में रणवीर के साथ ही संजय दत्त, वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे।