newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nushrratt Bharuccha: भारत वापस लौटी नुसरत भरूचा, हमास के हमले के बाद से इजराइल में फंसी थी एक्ट्रेस

Nushrratt Bharuccha: बीते शनिवार (7 अक्टूबर) को खबर आई थी कि नुसरत इजराइल में फंस गई हैं और शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। इस खबर के आने के बाद से एक्ट्रेस के परिवार, दोस्त और फैंस समेत पूरा देश उनके लिए परेशान था और उनकी सकुशल देश वापसी की दुआ कर रहा था।

नई दिल्ली। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग के बीच इजराइल में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा भारत वापस लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ आज दोपहर लगभग 3 बजे इजराइल से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। बता दें कि बीते शनिवार (7 अक्टूबर) को खबर आई थी कि नुसरत इजराइल में फंस गई हैं और शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। इस खबर के आने के बाद से एक्ट्रेस के परिवार, दोस्त और फैंस समेत पूरा देश उनके लिए परेशान था और उनकी सकुशल देश वापसी की दुआ कर रहा था। इसके बाद आज जब एक्ट्रेस से संपर्क साधा गया और पता चला कि नुसरत इजराइल एयरपोर्ट पहुंच गई हैं और इंडिया के लिए फ्लाइट बोर्ड करने वाली हैं तब जाकर सबने राहत की सांस ली। अब एक्ट्रेस फायनली अपने देश भारत लौट आई हैं।

नुसरत की टीम की सदस्य संचिता त्रिवेदी ने बताया कि इजराइल में मौजूद भारतीय दूतावास की मदद से नुसरत सकुशल अपने घर लौट आईं हैं और वो पूरी तरह से ठीक हैं।

कैसे फंसी नुसरत !

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल होने वाले हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए गई थीं। उनकी टीम के एक सदस्य ने कल जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस इजराइल में फंस गईं हैं और आखिरी बार एक्ट्रेस से शनिवार को जब संपर्क हुआ था तब दोपहर साढ़े 12 बजे थे। उस वक्त उन्होंने किसी बेसमेंट में शरण लिया था और वो सुरक्षित थीं। लेकिन अब एक्ट्रेस की भारत वापसी की खबर से जरूर पूरे देश को राहत मिली है।

हमास ने किया इजराइल पर हमला

आपको बता दें कि शनिवार को फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। महज 20 मिनट में हमास ने इजराइल पर 5000 राकेट दागे। जिसके बाद इजराइल की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई और इजराइल और फिलिस्तीन में एक बार फिर जंग तेज हो गई है। इस हमले में अब तक 300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 1000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।