newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

20 Years of Lagaan: आज ही के दिन 20 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर हुई थी 2 बड़ी फिल्मों की टक्कर, दर्शकों की दिखी थी दीवानगी

20 Years of Lagaan: आज ही के दिन 20 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों की टक्कर हुई थी। पहली आमिर खान की लगान (Lagaan) और दूसरी सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha)।

नई दिल्ली। आज ही के दिन 20 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों की टक्कर हुई थी। पहली आमिर खान की लगान (Lagaan) और दूसरी सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha)। दोनों ही फिल्में हिट रही, दोनों ही फिल्मों के लिए दर्शकों का पागलपन दिखा था। ये अब तक की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भीड़ंत थी।

lagaan

फिल्म लगान के साथ आमिर ने बतौर निर्माता भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, वहीं निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। उधर, फिल्म गदर का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। दोनों ही फिल्मों ने 20 साल पूरे कर लिए है। ऐसे में हम आपको बताएंगे इससे जुड़े कुछ ऐसे किस्से जो शायद ही आपने सुने होंगे।

gadar

फिल्म लगान को भारत में टैक्स फ्री कर दिया गया। इतना ही नहीं ये फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कर में फोरेन लैंग्वेज की कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई थी। हालांकि फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिल पाया था। लेकिन ये फिल्म भारत समेत विदेश में भी काफी पसंद की गई थी। वहीं, सनी देओल की फिल्म गदर के लिए लोगों में एक अलग तरह का पागलपन दिखा था, जो शायद आज ही किसी फिल्म के लिए देखा गया हो।

गदर और लगान में ये था बड़ा फर्क

सनी देओल की फिल्म गदर को लेकर लोगों में पागलपन था, हालांकि आमिर खान की फिल्म लगान भी लोग देखने गए थे लेकिन गदर जैसा नजारा देखने को नहीं मिला। गदर एक प्रेमकथा का पहला शो सुबह छह बजे से शुरू किया गया था। सनी देओल के दीवाने ढोल ताशे लेकर ये फिल्म देखने पहुंचे थे। भीड़ इतनी थी कि सिनेमाहॉल के भीतर घुसने तक को जगह नहीं बची थी। जितने लोग सीटों पर बैठे थे, उतनी ही पब्लिक सिनेमाघर के भीतर खड़े होकर सिनेमा देख रही थी। फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने भारत में सबसे ज्यादा टिकटें बेचने का रिकॉर्ड बना दिया था। लगान के मुकाबले गदर का कलेक्शन काफी ज्यादा था साथ ही इसका म्यूजिक भी बहुत बिका था।