newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT: ओटीटी नहीं पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’, मेकर्स ने भी किया ऐलान

OTT: दीपक मुकुट ने कहा कि फिल्म धाकड़ थिएटर के लिए ही बनी है। ऐसे में हम इसे सौ फीसदी सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे। दीपक मुकुट ने ये भी साफ कर दिया है कि फिल्मर इस गांधी जयंती पर रिलीज नहीं होगी। फिल्म को दीवाली के बाद ही रिलीज किया जाएगा।

नई दिल्ली। शूटिंग पूरी होने के बाद से ही कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को मेकर्स ने ‘बेलबॉटम’ और ‘चेहरे’ की तरह ही ओटीटी से पहले सिनेमाघरों में ही उतारने का ऐलान किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने एक चैनल से बातचीत के दौरान बताया है कि हाल के बरसों में आई बॉलीवुड की दूसरी फीमेल सेंट्रिक एक्शेन फिल्म है। इससे पहले फिल्म ‘नाम शबाना’ में तापसी एक्शन करती दिखाई दी थी तो वहीं अब कंगना ‘धाकड़’ से एक्शान जॉनर में एक नया ट्रेंड शुरू करने जा रही है। दीपक मुकुट ने कहा कि फिल्म धाकड़ थिएटर के लिए ही बनी है। ऐसे में हम इसे सौ फीसदी सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे।

दीपक मुकुट ने ये भी साफ कर दिया है कि फिल्मर इस गांधी जयंती पर रिलीज नहीं होगी। फिल्म को दीवाली के बाद ही रिलीज किया जाएगा। सूत्रों की माने तो, फिल्मन के सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो हफ्तों के बाद ओटीटी पर उतारी जाएगी। डिजिटल प्लेमटफॉर्म के लिहाज से हिंदी में ये फिल्म नेटफ्लिोक्सह पर देखने को मिलेगी। जबकि साउथ इंडियन लैंग्वेज के लिए ये एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।

 

हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। इस दौरान यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर लिया। लोगों ने कंगना को उनकी धर्म, संस्कृति और सभ्यता की याद दिला दी। कंगना की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस व्हाइट रंग की ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं, साथ ही व्हाइट पैंट भी कैरी की है। इसके साथ इस लुक को उन्होंने गोल्डन चैन को भी कैरी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने गालिब की शायरी लिखी है। उन्होंने लिखा- “मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले।” कंगना को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा- विदेश में जाते ही संस्कृति भूल गई? देश में आते ही धर्म, सभ्यता, रीति रिवाज का ज्ञान पढ़ाएंगी दीदी।, दूसरे यूजर ने लिखा- तुम तो दूसरों के पहनावे पर सवाल उठाती हो खुद क्या पहना हुआ है?