newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK सिंगर शाए गिल ने मूसेवाला के मौत पर जताया शोक, तो भड़का पाकिस्तान, फिर गायिका ने अपने ही देशवासियों की बजाई बैंड

बस…फिर क्या था… उनकी यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुई, तो पाकिस्तानी भड़क गए। कोई गायिका के खिलाफ जहर उगलने लगा, तो कोई अपनी निर्धारित हदों का अतिक्रमण करते हुए अपनी बेहूदगी दिखाने पर आमादा हो गए, लेकिन गायिका को दाद देनी चाहिए कि उन्होंने ऐसे सभी लोगों को करारा जवाब देकर उनकी ऐसी बोलती बंद की है कि वे हमेशा याद रखेंगे।

नई दिल्ली।  मशहूर गायक मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं रहे। अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें अपनी गोलियों का निशाना बनाकर हमसे छीन लिया। अब वो हमारे नहीं रहे। लेकिन गानों में रूप में रही उनकी मधूर यादें हमारे साथ रहेंगी। हालांकि, पुलिस मूसेवाला के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश में जुटी हुई है। उधर, इस मसले को लेकर राजनीति भी देखने को मिल रही है। आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी खूब खेला जा रहा है, लेकिन मूसेवाला के हत्याकांड के बहाने एक बार फिर से कुछ लोगों की बेहूदगी सामने आ रही है और इन्हीं में से एक पाकिस्तान  है।  जी हां… बिल्कुल सही पढ़ा आपने….दरअसल, पाकिस्तानी सिंगर शाए गिल ने मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए अपने इंस्टाग्रांम पोस्ट पर लिखा था कि, “दिल टूट गया। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार और दोस्तों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति मिले’,

Sidhu Moose Wala: Murder of popular Indian singer sparks anger - BBC News

बस…फिर क्या था… उनकी यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुई, तो पाकिस्तानी भड़क गए। कोई गायिका के खिलाफ जहर उगलने लगा, तो कोई अपनी निर्धारित हदों का अतिक्रमण करते हुए अपनी बेहूदगी दिखाने पर आमादा हो गए, लेकिन गायिका को दाद देनी चाहिए कि उन्होंने ऐसे सभी लोगों को करारा जवाब देकर उनकी ऐसी बोलती बंद की है कि वे हमेशा याद रखेंगे। उन्हें भी याद रहेगा कि पड़ा था पाला किसी शेरनी से। खैर, छोड़िए उन बातों को। बताते हैं आपको जरा मसला तफसील से।

Punjab Police Claim That They Found Strong Evidence In Sidhu Moose Wala  Murder Case | Punjab Police ने किया दावा- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले  में हाथ लगे अहम सुराग

दरअसल, शाए गिए ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की तो  भड़के पाकिस्तानियों ने कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते तुम्हारे लिए किसी गैर मुस्लिम के लिए दुआ पढ़ना वाजिब नहीं है, लिहाजा ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी सिंगर शाए गिल नेक कहा कि उनका पालन पोषण एक ईसाई परिवार में हुआ है, लिहाजा वे किसी के लिए भी प्रार्थना कर सकती हैं। मैं मुस्लिम नहीं हूं। लिहाजा उनका रिएक्शन देखकर उन सभी लोगों की बोलती बंद हो गई, जो अभी कुछ देर पहले तो उन्हें यह कहकर घेर रहे थे कि एक मुस्लिम होने के नाते तुम्हें किसी गैर मुस्लिम के लिए प्रार्थना करना हक नहीं है। ऐसी स्थिति में बतौर पाठक ही सही, लेकिन आप पाकिस्तान की विकृत होनी मानसिकता का अंदाजा लगा सकते हैं। खैर, इस पूरे मसले को लेकर आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम