newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ने आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के एक सीन के साथ की गलत हरकत, देख एक्ट्रेस को भी आ जाएगा गुस्सा

Pakistan: दरअसल एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ने फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल अपने रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बुलाने के लिए किया है। फिल्म का वो सीन आपको याद होगा जिसमें गंगूबाई दरवाजे पर खड़ी होती है और एक दूसरी लड़की उसे ग्राहकों को रिझाने का तरीका सीखा रही होती है। लड़की गंगू बाई के हाथ आगे करके एक पैर को मोड़ देती है

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने देश नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई थी। फैंस को फिल्म बहुत पसंद आई थी और आलिया की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी। फिल्म में आलिया ने गंगूबाई कोठेवाली का किरदार निभाया था जिसमें वो कमाठीपुरा का चांद है जहां अमावस की रात कभी नहीं होती हैं। फिल्म के गानों से लेकर कई सीन्स काफी पॉपुलर हुए थे। अब फिल्म के एक सीन को लेकर बवाल हो चुका है। पाकिस्तान के एक रेस्टोरेंट में गंगूबाई के एक सीन का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा हैं। अब सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया है और लोग पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सीन का किया गलत इस्तेमाल

दरअसल एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ने फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल अपने रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बुलाने के लिए किया है। फिल्म का वो सीन आपको याद होगा जिसमें गंगूबाई दरवाजे पर खड़ी होती है और एक दूसरी लड़की उसे ग्राहकों को रिझाने का तरीका सीखा रही होती है। लड़की गंगू बाई के हाथ आगे करके एक पैर को मोड़ देती है। इसी सीन का इस्तेमाल अब पाकिस्तानी रेस्टोरेंट कर रहा है। जिसमें सीन के साथ एक लाइन का भी इस्तेमाल किया गया है। जिसमें लिखा है-‘आ जा ना राजा- क्यों इंतजार कर रहे हो?…आ जाओ…यहां सोमवार को  पुरुषों को 25 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। हालांकि यूजर्स को ये तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और  अब  रेस्टोरेंट की जमकर आलोचना की जा रही है।

यूजर्स ने निकाली अपनी भड़ास

यूजर्स का कहना है कि फिल्म के इमोशनल सीन का भद्दे तरीके से इस्तेमाल किया गया है जो बर्दाश्त के बाहर है। एक यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा- आप इतने इमोशनल सीन का इस्तेमाल एडवर्टाइजमेंट के लिए कैसे कर सकते है। वहीं दूसरे ने लिखा- इतनी खराब और घटिया  मार्केटिंग स्ट्रेटजी कभी नहीं देखी। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये देखकर तो उल्टी आ गई। वहीं swing रेस्टोरेंट का बायकॉट किया जा रहा है।