newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathaan: शाहरुख खान गलती से बने रोमांटिक हीरो, जानिए पठान ने अपने करियर से जुड़ा किया क्या खुलासा

Pathaan: शाहरुख खान ने हाल ही में एक वीडियो में बताया है कि वो कभी भी रोमांटिक हीरो की पहचान बनाने इंडस्ट्री में आए ही नहीं थे यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा कमाया है और साथ ही साथ तारीफें भी बटोरीं हैं। इस वक़्त शाहरुख भी अपनी फिल्म पठान की सफलता का उत्साह मना रहे हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 900 करोड़ रूपये का बिजनेस करने वाली है। शाहरुख खान की पिछली कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थीं। इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वर्क नहीं कर रही थीं। शाहरुख खान पठान फिल्म में एक्शन अवतार में दिखें हैं जबकि लोग उन्हें एक रोमांटिक हीरो के तौर पर जानते हैं। वहीं शाहरुख ने एक नया दावा करके सभी को हैरान कर दिया है। शाहरुख खान ने हाल ही में एक वीडियो में बताया है कि वो कभी भी रोमांटिक हीरो की पहचान बनाने इंडस्ट्री में आए ही नहीं थे यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

शाहरुख खान को 32 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हो गए हैं। शाहरुख खान ने इस दौरान कई ऐसी रोमांटिक फिल्म करीं जिसके जरिए वो लोगों के दिलों में बस गए। इस बार शाहरुख खान एक्शन अवतार में दिखे और उनके फैंस ने अपने स्टार को सिर आंखो पर बिठा लिया। भले ही फिल्म में बहुत सारे लूपहोल्स हों लेकिन शाहरुख खान की पिछली फिल्में और उनके चार्मिंग व्यक्तित्व के कारण वो लोगों के दिल में बस गए। लेकिन अब शाहरुख खान का कहना है कि वो कभी भी रोमांटिक हीरो नहीं बनना चाहते थे बल्कि वो एक्शन हीरो बनना चाहते थे।

शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में कहा, “मैं आज से 32 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो बनने के लिए आया था, लेकिन मैं उस नाव में नहीं चढ़ पाया, क्योंकि उन्होंने मुझे रोमांटिक हीरो बना दिया। मैं हमेशा से एक्शन हीरो ही बनना चाहता था, मेरे लिए, आज मेरा सपना साकार हो गया है। जब में एक एक्शन हीरो वाली फिल्म कर रहा हूं।” साथ ही में शाहरुख ने पठान फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की भी तारीफ की और उन्होंने कहा कि उन्हें एक्शन शैली में फिल्म बनाना सिद्धार्थ से बेहतर कोई नहीं जानता है।

शाहरुख ने आगे कहा कि,”मैं उनके साथ पहली बार काम कर रहा हूं और मैं समझता हूं कि वो एक्शन शैली में बनने वाले सिनेमा को बखूबी समझते हैं। सिद्धार्थ जिस वर्ल्ड को फिल्म में बनाते हैं मैं उससे प्यार करने लगा हूं।” एक्शन सीन के बारे में बात करते हुए शाहरुख कहते हैं, “ये एक ऐसी एक्शन फिल्म है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। ये अच्छे लोगों के द्वारा अच्छाई से बनाई गई फिल्म है। आप इस फिल्म से मनोरंजन कर सकते हैं और ये फिल्म आपको लार्जर दैन लाइफ वाली फीलिंग देती है। पठान एक अच्छे से बनाई गई फिल्म है, ऐसी फिल्म जिसे आप बड़े परदे पर देखना चाहते हो।”