newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#BoycottLaalSinghChaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, ट्विटर पर जमकर लगा रहे क्लास

#BoycottLaalSinghChaddha: हालांकि अब जब आमिर खान लंबे समय के बाद एक बार फिर से लाल सिंह चड्ढा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं तो ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा। उलटा फिल्म को लेकर फैंस की नाराजगी ऐसी है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड ने पूरी होने लगा है।

नई दिल्ली। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान 4 साल के लंबे गैप के बाद एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाले हैं। एक वक्त था जब फैंस एक्टर की फिल्म का इंतजार टकटकी लगाकर करते थे। उस वक्त जब भी एक्टर की कोई फिल्म आने वाली होती थी तो टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक उसका बज देखने को मिलता था। हालांकि अब जब आमिर खान लंबे समय के बाद एक बार फिर से लाल सिंह चड्ढा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं तो ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा। उलटा फिल्म को लेकर फैंस की नाराजगी ऐसी है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड ने पूरी होने लगा है।

हो रही लाल सिंह चड्ढा ना देखने की अपील

एक्टर आमिर खान के लिए लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट होना दो मायनों में संकट है। एक तरफ जहां वो इतने लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं तो उन्हें उम्मीद होगी की फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी। तो वहीं, दूसरी ओर अब फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं है ऐसे में फिल्म की कमाई में होने वाला नुकसान उनके आने वाले प्रोजेक्ट पर भी असर डालेगा।

LAL SINGH CHADDA.

क्यों ट्रेंड हो रहा #BoycottLaalSinghChaddha

आमिर खान और करीना कपूर की ये फिल्म आने वाले कुछ ही दिनों में यानी की 11 अगस्त को ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के बायकॉट होने के पीछे का कारण आमिर और करीना कपूर के पुराने बयान हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म को न देखने की मांग करते हुए आमिर खान को लेकर कहा, “तुम्हारी पत्नी ने कहा था भारत में रहना सुरक्षित नहीं है। तो तुम क्यों अपनी मूवी यहां रिलीज कर रहे हो”। वहीं, एक दूसरे शख्स लिखा, “मेरी हर किसी से अपील है कि वो अपनी मेहनत की कमाई लाल सिंह चड्ढा पर खर्च ना करे। वक्त आ गया है इन नेपो किड्स, ड्रग्स लेने वालों, माफियाओं को बायकॉट किया जाए। मैं कहूंगा कि अपने पैसों को जरूरतमंद लोगों पर खर्च करें”। बता दें, सालों पहले आमिर ने शिवलिंग पर दूध चढ़ाने को यूजलेस कह दिया था। इसके अलावा करीना कपूर ने भी कहा था, “हमारी फिल्मों को मत देखो, कोई फोर्स नहीं कर रहा।”

अब दोनों ही सेलेब्स के इन पुरानों बयानों को दोबारा चर्चा में लाकर लोग लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म के बायकॉट होने का एक कारण ये भी है कि लाल सिंह चड्ढा, टॉम हैंक्स की मूवी की हिंदी रीमेक है। ऐसे में लोग इसे देखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म का अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन से क्लैश होगा। ऐसे में अब देखना होगा कि दोनों में किसे ज्यादा लोगों का प्यार मिलता है।

यहां देखें लोगों के रिएक्शन