newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Mother Demise: PM मोदी की मां के निधन के बाद सेलेब्स ने व्यक्त की संवेदना, स्वरा भास्कर और प्रकाश राज भी हीरा बा के निधन से हुए दुःखी

PM Modi Mother Demise: जहां प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये क्षण शोक से भरा हुआ रहा, वहीं देशभर के तमाम सेलेब्रिटी ने भी इस पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा के निधन के बाद तमाम सेलेब्स का क्या रिएक्शन है यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। कल से ये खबरें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का स्वास्थ्य स्थिर नहीं है। लोगों में दुआओं का माहौल था और वो प्रधानमंत्री की मां हीराबेन के कुशल स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे। लेकिन आज तड़के सुबह वो दुखद पल नज़दीक आया जब पता चला कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का देहांत हो गया है। इस खबर के बाद भारत का प्रत्येक जनमानस स्तब्ध रह गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी की आंखे इस खबर को सुनकर भर आईं जब पता चला कि 100 वर्ष जीवन के गुजरने के बाद, हीराबेन भगवान के चरणों में जा बसीं। जहां प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये क्षण शोक से भरा हुआ रहा, वहीं देशभर के तमाम सेलेब्रिटी ने भी इस पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा के निधन के बाद तमाम सेलेब्स का क्या रिएक्शन है यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।

तमाम अभिनेता और नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन के बाद ट्विट किए हैं वहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने ट्विट कर लिखा है,“वर्ष के अंतिम समय में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मोदी जी की प्यारी और सम्मानित मां का निधन हो गया है। देश आज इस मां के निधन में, उनके प्रसिद्ध बेटे नरेंद्र मोदी के दुःख में शामिल है, जो प्रसिद्ध होने के बाद ही संयम से अपने जीवन को जीता रहा।”

हेमा मालिनी के अलावा बिग बॉस से फेमस हुईं एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने भी ट्विट किया है और उन्होंने लिखा है, “मां और बेटे का रिश्ता बेहद अनमोल रिश्ता होता है। प्यारी हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना है। शहनाज़ गिल ने नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर भी साझा की है। जहां नरेंद्र मोदी अपनी मां के चरणों में बैठे हैं।

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक प्रधानमंत्री की मां के निधन के बाद शोक में हैं वहीं आलोचना करने वाले प्रकाश राज ने भी मां हीराबेन की मृत्यु के बाद संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रकाश राज ने लिखा है, “मां को खोना काफी दर्दनाक है। मेरी आपके लिए संवेदनाएं हैं, नरेंद्र मोदी जी।”

डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए बताया है कि मां- बाप और गुरु अपने बच्चों से कभी जुदा नहीं होते हैं बल्कि उन्होंने जो अपने बच्चों को शिक्षाएं दी हैं उस माध्यम से वो हमेशा अपने बच्चों में जीवित बने रहते हैं। आपकी मां ईश्वर के चरणों में शरण प्राप्त करे। ॐ शांति।

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी जहां अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। इसके अलावा रवीना टंडन और राजपाल यादव ने भी हीरा बेन के निधन पर संवेदना व्यक्त की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने एक पोस्ट में लिखा है, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री के निधन के बाद मन दुखी और व्याकुल है। उनके प्रति प्यार और आदर जग जाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई और भर नहीं पाएगा! लेकिन आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आप पर है और मेरी मां का आशीर्वाद भी आप पर है।”

अक्षय कुमार ने लिखा है कि “मां को खोने से बड़ा कोई दुःख नहीं, भगवान आपको ये दुःख सहने की शक्ति दे। नरेंद्र मोदी जी। ॐ शांति।”

एक्टर सोनू सूद ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है, “आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ हैं और साथ रहेंगी।”

एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा है, “हीराबेन मोदी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुःख है। प्रधानमंत्री की मां के निधन को लेकर गहरी संवेदना।