newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 4: 4 दिन में Ponniyin Selvan ने पार किया बड़ा जादुई आंकड़ा, हिन्दू संस्कृति पर आधारित फिल्म कर रही ताबड़तोड़ कमाई

Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 4: 4 दिन में Ponniyin Selvan ने पार किया बड़ा जादुई आंकड़ा, हिन्दू संस्कृति पर आधारित फिल्म कर रही ताबड़तोड़ कमाई चार दिन में ही इस फिल्म ने अपनी कमाई से दिखा दिया है कि यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है यहां हम इसी बारे (Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 4) में बात करेंगे।

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म (Hindu Religion) और संस्कृति (Hindu Culture) पर आधारित एक फिल्म बनी जिसका नाम है पोंनियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) | इस फिल्म को मणिरत्नम (Mani Ratnam) जैसे महान निर्देशक ने बनाया है और इसमें एक से बढ़कर एक महान कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में ऐस्वर्या रॉय बच्चन (Aishwarya Roy Bachchan) ने काम किया है। जो अक्सर बहुत कम फिल्मों में ही दिखती हैं लेकिन मणिरत्नम की फिल्म में अक्सर दिख जाती हैं। इसके अलावा फिल्म में विक्रम (Vikram), कार्ति (Karthi), जयम रवि (Jayam Ravi), तृषा (Trisha) और प्रकाश राज (Prakash Raj) जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन से अच्छी कमाई की है। तमिलनाडु में तो ये फिल्म लगातार कमाई करते चली जा रही है। क्योंकि ये फिल्म काफी ज्यादा बजट में बनी फिल्म है ऐसे में इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चलते रहना बहुत जरूरी है। मात्र चार दिन में ही इस फिल्म ने अपनी कमाई से दिखा दिया है कि यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है यहां हम इसी बारे (Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 4) में बात करेंगे।

फिल्म को रिलीज़ हुए 4 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही करीब 26 करोड़ रूपये के आसपास की कमाई अकेले तमिलनाडु से कर ली थी। इसके अलावा इस फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड ग्रॉस करीब 85 करोड़ रूपये के आसपास का रहा था। अब फिल्म ने 4 दिन में 200 करोड़ रूपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है। आम तौर पर हम देखते हैं कि फिल्में वीकेंड पर तो अच्छा बिजनेस करती हैं पर वीकडेज़ में आकर रुक जाती हैं। लेकिन इस फिल्म के साथ देखा गया कि इसने अपने वीकडेज़ में भी अच्छा कारोबार किया है।

तमिलनाडु में सोमवार को भी करीब 80 प्रतिशत दर्शक सिनेमाघरों में दिखें। ऐसे में माना जा रहा है कि तमिलनाडु में इस तरह का प्यार पहले किसी और फिल्म को नहीं मिला है। जो भी इस फिल्म को देख रहा है वो इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। इस फिल्म के टिकट की कीमत भी काफी अधिक रखी नहीं गई है। फिर भी लगातार फिल्म (#PoniyninSelvan1) का कलेक्शन बढ़ रहा है।

भारत (India) में अगर इसके (#PonniyinSelvan) नेट कलेक्शन की बात करें तो करीब 125 करोड़ रूपये के आसपास का नेट कलेक्शन भारत में हुआ है। वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रूपये से ऊपर का कलेक्शन किया है। तमिलनाडु में सोमवार को भी इस फिल्म के काफी सारे शो अधिकतर भरे हुए दिखे हैं। हालांकि हिंदी भाषा में फिल्म उतना ज्यादा काम नहीं कर रही है लेकिन तमिल भाषा राज्यों में ये फिल्म अच्छा कर रही है। अब इस फिल्म ने मात्र 4 दिन में करीब 200 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार कर लिया है जो इस फिल्म के लिए खुशखबरी है। दर्शकों का मानना है कि अगर ऐसी ही हिन्दू संस्कृति और धर्म पर आधारित खबरें बनती रहीं तो वो जरूर हिट होंगी।