newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शादी की कगार पर आकर टूटा पॉपुलर बिग बॉस फेम कपल का रिश्ता, वैलेंटाइन डे पर किया ब्रेअकप

Pavitra Punia – Eijaz Khan Breakup: टीवी की दुनिया से एक दिल टूटने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां, खबरों की मानें तो बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट एक्टर एजाज़ ख़ान और पवित्रा पुनिया का ब्रेकअप हो गया है। अब क्या है पूरा माजरा, चलिए जानते हैं विस्तार से…

नई दिल्ली। इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है। कल 14 फ़रवरी के दिन पूरी दुनिया जहां वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करती है। प्यार करने वाले प्रेमी एक दूसरे के सामने अपने प्रेम का इज़हार करते हैं, एक दूसरे को तोहफ़े देते हैं। वहीं टीवी की दुनिया से एक दिल टूटने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां, खबरों की मानें तो बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट एक्टर एजाज़ ख़ान और पवित्रा पुनिया का ब्रेकअप हो गया है। अब क्या है पूरा माजरा, चलिए जानते हैं विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जैसा कि आप जानते हैं एजाज़ ख़ान और पवित्रा पुनिया दोनों बिग बॉस 14 में एक दूसरे से मिले थे। बिग बॉस के दौरान दोनों एक दूसरे के क़रीब आए और दोनों में प्यार हुआ। जब दोनों बिग बॉस के घर से बाहर आये तो भी अपना रिलेशनशिप जारी रखा। एजाज़ और पवित्रा एक साथ शिफ्ट हो गए थे और बात तो दोनों की शादी तक पहुंच गई थी लेकिन अब ख़बर आ रही है कि पवित्रा और एजाज़ ने पांच महीने पहले ही कम्पेटिबिलिटी इशूज़ की वजह से अपना दो साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था लेकिन फ़्लैटमेट्स के तौर पर रह थे पर अब खबर है कि लगभग एक महीने पहले एजाज़ ने अपार्टमेंट से भी मूव कर लिया। हालांकि पवित्रा अभी भी उसी अपार्टमेंट में रह रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसके बाद जब ई-टाइम्स ने पवित्रा पुनिया से बात की तो एक्ट्रेस ने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि- “हर चीज़ की एक शेल्फ लाइफ होती है। कुछ भी परमानेंट नहीं रहता, रिलेशनशिप भी, मैंने और एजाज़ ने कुछ महीने पहले ही अपने रास्ते अलग कर लिए। मैं हमेशा उनके अच्छे की कामना करती हूं। मैं उनकी बहुत ज़्यादा इज्जत करती हूं। हां हमारा रिलेशनशिप हमेशा की लिए नहीं रह पाया।”

इसके बाद जब एंटरटेनमेंट पोर्टल ने एजाज़ से बात की तो एक्टर ने कहा कि- “मैं आशा करता हूं कि पवित्रा को ज़िंदगी में वो प्यार और सक्सेस मिले जो वो डिजर्व करती हैं। वो हमेशा मेरी दुआओं का हिस्सा रहेंगी।”