newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर ने किया बड़ा ऐलान, फ्री में बांटेंगे ‘आदिपुरुष’ की 10,000 टिकटें, यहां देख पाएंगे मुफ्त में फिल्म

Adipurush: आपको बता दें कि इससे पहले आदिपुरुष के मेकर्स ने ऐलान किया था कि वो हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी को डेडिकेट करेंगे। ऐसा वो लोगों के बीच हनुमान जी की आस्था का जश्न मनाने के लिए करेंगे। क्योंकि हनुमान जी को प्रभु श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है।

नई दिल्ली। एक्टर प्रभाष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को ‘कार्तिकेय 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर की तरफ से एक बहुत ही खास तोहफा मिला है। दरअसल, निर्माता ने ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के 10 हजार टिकट प्रभु श्रीराम के नाम पर दान करने का फैसला लिया है आपको बता दें कि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण से प्रेरित है, फिल्म में रामायण की कहानी को एक बार फिर से वीएफएक्स के साथ दिखाया जाएगा।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने बुधवार को ऐलान किया है कि वो डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की 10000 टिकटों का दान करेंगे। अभिषेक ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में पोस्ट भी किया है। ‘आदिपुरुष’ की दस हजार टिकटें खरीदूंगा और तेलंगाना के सरकारी स्कूल, अनाथालय व वृद्धाश्रम दान करूंगा। अगर आप टिकट पाना चाहते हैं तो कृपा नीचे दिए गए फॉर्म को भरें।’

आपको बता दें कि इससे पहले आदिपुरुष के मेकर्स ने ऐलान किया था कि वो हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी को डेडिकेट करेंगे। ऐसा वो लोगों के बीच हनुमान जी की आस्था का जश्न मनाने के लिए करेंगे। क्योंकि हनुमान जी को प्रभु श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है।

आदिपुरुष एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म का बजट लगभग 500 से भी ज्यादा है। ये फिल्म 16 जून को रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज से पहले ही 432 करोड़ की कमाई कर डाली है। मेकर्स को ये मुनाफा सेटलाइट्स, डिजिटल राइट्स और ब्रैंड वेल्यू की वजह से हुआ है।