newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udan Patolas: पंजाबी कुड़ियों का मुंबईया अंदाज जीत लेगा आपका दिल, रिलीज हुआ वेब सीरीज ‘उड़न पटोलास’ का शानदार ट्रेलर

Udan Patolas: इस सीरीज को आप मुफ्त अमेजॉन मिनी टीवी पर देख पाएंगे। सीरीज में 4 लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है जिसमें पंजाबी लड़कियां मुंबई पहुंच जाती है और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती है।

नई दिल्ली। ओटीटी पर कई वेब सीरीज और मिनी टीवी सीरियल्स की भरमार है। आए दिन नई वेब सीरीज किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देती रहती हैं। अब ओटीटी पर एक और ट्रेलर दस्तक दे चुका है जिसमें आपको  पंजाबी 4 लड़कियों की मस्ती देखने को मिलेगी, जो सीधा पंजाब से निकलकर मुंबई पहुंच गई है। सीरीज का नाम है ‘उड़न पटोलास’।सीरीज का ट्रेलर काफी मजेदार है। खास बात ये है कि इस ट्रेलर को बिग बॉस फेम शाहनाज गिल ने लॉन्च किया है और लोगों से ज्यादा से ज्यादा सीरीज को देखने की गुजारिश की है।

10 जून को रिलीज होगी सीरीज

इस सीरीज को आप मुफ्त अमेजॉन मिनी टीवी पर देख पाएंगे। सीरीज में 4 लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है जिसमें पंजाबी लड़कियां मुंबई पहुंच जाती है और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती है। इस दौरान वो अपना पूरा मेकओवर करती हैं। हालांकि वो हाई क्लासी जिंदगी जीने का दिखावा करती हैं लेकिन फिर भी वहां की जिंदगी में खुद को ढालने की कोशिश करती हैं। इस दौरान उनकी जिंदगी में कई मुसीबतें भी आती हैं हालांकि वो मिलकर मुसीबतों का सामना करती हैं। बता दें कि सीरीज 10 जून को रिलीज होगा।


हंसने पर मजबूर कर देगी सीरीज

सीरीज में जिन 4 लड़कियों का जिक्र है। उनका रोल पर्दे अपूर्व अरोड़ा, आस्था सिदाना, पोपी जब्बल और सुखमनी सदाना ने प्ले किया है। ट्रेलर काफी मजेदार है। ट्रेलर को देखकर आप खुद को वेब सीरीज देखने से नहीं रोक पाएंगे। ये सीरीज कहीं न कहीं लड़कियों को सीधा कनेक्ट करती है। सीरीज के बारे में बात करते हुए अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीसीओ, दीपक सहगल ने बताया कि हम अपने दर्शकों को हैरान और खुश  करना चाहते हैं। हमने किरदारों को भी ऐसा रखा है जो सीधे तौर पर दर्शकों को कनेक्ट कर सके। ये आम यंग लड़कियों की कहानी है। सीरीज में कुछ लड़कों को भी रखा है जो आज के युवाओं की लाइफस्टाइल को दिखाते हैं।