newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dobaara Trailer Review: Anurag Kashyap की फिल्म Dobaaraa का ट्रेलर बहुत फीका है, मनोरंजन और आकर्षित करने में हुआ असफल

Dobaara Trailer Review: Anurag Kashyap की फिल्म Dobaaraa का ट्रेलर बहुत फीका है, मनोरंजन और आकर्षित करने में हुआ असफल जो हॉरर दिखाने की कोशिश की गयी वो भी असफल होता है क्योंकि न कहानी और न ही कलाकार स्क्रीन पर, हॉरर मटेरियल उपलब्ध करा पाते हैं। अगर बैकग्रॉउण्ड म्यूजिक की बात करें तो वो भी असरदार नहीं है और पूरी तरह से असफल होता है।

नई दिल्ली। दोबारा (Dobaaraa) फिल्म के ट्रेलर को 2:12 मिनट पर रिलीज़ कर दिया गया है। आज सुबह ही फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। फिल्म का पोस्टर आज रिलीज़ किया गया था इसके अलावा यह बताया भी गया था कि आज फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया जाएगा। जिसके बाद से लोगों के बीच ट्रेलर को देखने का उत्साह बढ़ गया था। ट्रेलर को रिलीज़ किया गया है जिसमें मुख्य भूमिका में तापसी पन्नू (Taspsee Pannu) और पावैल गुलाटी (Pavail Gulati) भी नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें फिल्म दोबारा, स्पैनिश फिल्म मिराज (Mirage) पर आधारित कहानी है। फिल्म को 19 अगस्त 2022 को रिलीज़ किया जाएगा।

अगर ट्रेलर की बात करें तो पूरा ट्रेलर स्पैनिश फिल्म मिराज फिल्म का कॉपी है जो देखने में साफ़ पता चलता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तापसी पन्नू अपने परिवार के साथ शहर से दूर एक अनजान जगह पर रह रही हैं जहां उनके साथ कई प्रकार के हादसे होते हैं और अंत में बताया जाता है कि तापसी पन्नू किसी गंभीर बिमारी से ग्रस्त हैं जिसके कारण उन्हें यह परेशानी हो रही है। इसके अलावा ट्रेलर में, टाइम ट्रेवल को दिखाने की भी कोशिश की गयी है। ट्रेलर को डार्क वाइब (Dark Vibe) देने की कोशिश की गई है हॉरर (Horror) का इस्तेमाल किया गया है लेकिन वो हॉरर लोगों को कितना डराता है यह अलग बात है।

अगर ट्रेलर की बात करें कि ट्रेलर कैसा है तो आपको बता दें की जैसा मैंने पहले कहा ट्रेलर देखने पर पूरा नकल किया हुआ लगता है। रचनात्मकता (Creativity) की कमी साफ़ जाहिर नज़र आती है। इसके अलावा जो हॉरर दिखाने की कोशिश की गयी वो भी असफल होता है क्योंकि न कहानी और न ही कलाकार स्क्रीन पर, हॉरर मटेरियल उपलब्ध करा पाते हैं। अगर बैकग्रॉउण्ड म्यूजिक की बात करें तो वो भी असरदार नहीं है और पूरी तरह से असफल होता है। भले ही यह फिल्म एक हॉरर, साइकोलॉजिकल और थ्रिलर विषय पर आधारित हो पर फिर भी अपनी बात कहने में पूर्णतः असफल हो जाती है। जिन लोगों ने स्पैनिश फिल्म मिराज देखी होगी उन्हें यह ट्रेलर बिल्कुल भी आकर्षित नही करेगा। ट्रेलर देखकर फिल्म इतनी फीकी लग रही है कि इसे देखने के प्रति उत्साह भी नही जाग रहा है।