newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Toofan Review: फिल्म ‘तूफान’ के साथ राकेश ओमप्रकाश मेहरा की तूफानी पारी, एक मुक्केबाज के सब कुछ खो देने के बाद वापसी की कहानी है शानदार

Toofan Review: फिल्म तूफान पर कुछ समय पहले आरोप भी लगा था कि इसमें लव जिहाद की कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म एक मुस्लिम बॉक्सर और एक हिंदू डॉक्टर लड़की की प्रेम कहानी है, जिसमें लड़की का पिता इस मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी जानने के बाद उसे दुत्कारता है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों में बॉक्सिंग एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसपर लगभग सभी फिल्में हिट रही। दर्शकों को भी ये सब्जेक्ट काफी भाता है। तभी बॉलीवुड में इस पर कई फिल्में बनीं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी पसंद आईं। इनमें मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘बॉक्सर’ और प्रियंका चोपड़ा ने भी ‘मैरी कॉम’ शामिल हैं। अब इसी सब्जेक्ट पर फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ (Toofan) रिलीज हुई है। ये फिल्म एक मुक्केबाज के सब कुछ खो देने के बाद वापसी करने की कहानी है और ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म से निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी वापसी कर रहे हैं। फिल्म तूफान में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) लीड रोल में हैं।

फिल्म तूफान पर कुछ समय पहले आरोप भी लगा था कि इसमें लव जिहाद की कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म एक मुस्लिम बॉक्सर और एक हिंदू डॉक्टर लड़की की प्रेम कहानी है, जिसमें लड़की का पिता इस मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी जानने के बाद उसे दुत्कारता है। वो भी इसी सोच के साथ। लेकिन, अनाथालय में पला अज्जू उर्फ अजीज अली बॉक्सर (फरहान अख्तर) इस पूरी प्रेम कहानी में खुद से पहल नहीं करता है। इसलिए इसे लव जिहाद कहना ठीक नहीं होगा।

इस फिल्म के लिए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने काफी मेहनत की है। उन्होंने आज के समय के हिसाब से कहानी चुनी है। मेहरा को अपनी पहली फिल्म ‘अक्स’ बनाए हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। इसी महीने इस फिल्म को 20 साल पूरे हुए है। ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ‘तूफान’ एक तरह से राकेश का भी सिनेमा में पुनर्जन्म है।

फिल्म तूफान में फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर की एक्टिंग की बात करें तो दोनों ने इसमें रंग जमा दिया। दोनों की जोड़ी भी शानदार है साथ ही अदाकारी भी बढ़िया रही। डॉक्टर के किरदार में मृणाल काफी जचीं तो वहीं बॉक्सर के किरदार में फरहान का जबाव नहीं।

फिल्म का सरप्राइज हुसैन दलाल हैं। उनके किरदार और शानदार एक्टिंग ने सभी की दिल जीत लिया। उधर, विजय राज ने भाई के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया। तो वहीं, सुप्रिया पाठक ने भी अपना रोल अच्छे से निभाया। लेकिन उनके हिसाब से उनका रोल काफी कमजोर और छोटा था।

दर्शन कुमार फिल्म के क्लाइमेक्स के आस-पास आते हैं। लेकिन फिल्म में मजा तब आता है जब परेश रावल की एंट्री होती है। उनकी सधी हुई अदाकारी अरसे बाद दर्शको को मिली है। कुल मिला कर फिल्म तूफान देखने लायक है। कहीम-कहीं फिल्म कमजोर और धीमी लगती है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म में जान है। अगर आप भाग मिल्खा भाग देखने के बाद तूफान देखने आते हैं तो ये फिल्म आपको निराश कर सकती है। न्यूजरुम पोस्ट की तरफ से इस फिल्म को हम 5 में से 3 स्टार देते है।