newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thalaivi: कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर देख मुरीद हुए उनके विरोधी, ट्वीट कर किया सैल्यूट

Thalaivi: फिल्म इंडस्ट्री से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का ट्रेलर देख उनकी तारीफ गिने-चुने सिलेब्‍स ने ही की है। लेकिन इसमें सबसे बड़ा नाम राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का है। उन्होंने ना सिर्फ कंगना की तारीफ की बल्कि उन्हें सैल्यूट भी किया।

नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म थलाइवी का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो गया। अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Thalaivi Trailer Release) किया। ट्रेलर काफी दमदार है, साथ ही वो जयललिता के किरदार में एकदम फिट लग रही हैं। ट्रेलर देख ये कहना गलत नहीं है कि इस किरदार को कंगना के अलावा कोई नहीं निभा सकता। हर कोई इस ट्रेलर की तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया कि इस फिल्म के लिए उनको पांचवा नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है।

kanhanafi2

खैर पंगा क्वीन कंगना रनौत का लगभग हर किसी से पंगा है। बॉलीवुड से उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर की तारीफ गिने-चुने सिलेब्‍स ने ही की है। लेकिन इसमें सबसे बड़ा नाम राम गोपाल वर्मा का है। कंगना और राम गोपाल की जरा भी नहीं बनती।

kanhanafi2

यहां तक की कुछ समय पहले राम गोपाल वर्मा ने कंगना पर फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए निशाना भी साधा था। उनका कहना था कि जयललिता के किरदार में किसी 50 साल की एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहिए था।

लेकिन अब राम गोपाल वर्मा ने ना सिर्फ कंगना की तारीफ की बल्कि उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ के ट्रेलर की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”कंगना बेशक आपसे मैं काफी बातों पर सहमत नहीं करता, लेकिन मैं आपको फिल्म थलाइवी के लिए सैल्यूट करना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि स्वर्ग में जयललिता भी इसे देख रोमांचित होंगी।”

कुछ समय पहले राम गोपाल वर्मा ने नवभारत टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कंगना की तारीफ तो की लेकिन उनके साथ फिल्म बनाने से मना कर दिया। उनका कहना था कि कंगना जयललिता के किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी।

Ram Gopal Varma

साथ ही उन्होंने कहा था, ”कंगना को लेकर उनके दिमाग में कोई कहानी नहीं है। थलाइवी को लेकर उन्होंने कहा था कि मैं श्योर नहीं हूं, साउथ में जयललिता का फेम देखते हुए कंगना को उस रोल में देखना पसंद नहीं करता हूं। उनके किरदार के लिए 50-60 साल के बीच की उम्र की एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहिए था, क्योंकि कोई भी एक्ट्रेस जिसकी उम्र 50 साल से कम है वो इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएगी।”

राम गोपाल वर्मा के अलावा भी कुछ सितारें हैं, जिन्होंने कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ की तारीफ की। यहां देखिए किसने क्या कहा-