
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रवि किशन के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी तीनों ने ही अपनी हार मान ली है। ये उनकी हार की झुंझलाहट है जो इंडी गठबंधन के नेता राम मंदिर पर भी टिप्पणी करने लगे हैं।
कांग्रेस, सपा, बसपा, सभी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
अब वे भगवान श्री राम के ऊपर ही टिप्पणी करने लग गए हैं… pic.twitter.com/crNrVqFFq2
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 10, 2024
योगी ने कहा कि कोई राम मंदिर को बेकार बता रहा है तो कोई कहता है कि भारत को राम मंदिर से क्या लाभ हुआ। योगी बोले, आतंकवादियों की पैरवी करने वालों तुम्हें तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा। आतंकवाद के खिलाफ पूर्व की सरकारों की लचर रणनीति का खामियाजा हजारों लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
‘रामराज्य’ का मतलब है…
सबका सम्मान हो,
सबकी सुरक्षा हो,
सबका विकास हो,
बिना भेदभाव के ‘गरीब-कल्याणकारी’ योजनाओं का लाभ प्राप्त हो… pic.twitter.com/EmCwQ0IsAr— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 10, 2024
इस दौरान मुख्यमंत्री ने रामराज्य का मतलब बताते हुए कहा कि रामराज्य का मतलब है कि सबका सम्मान हो, सबकी सुरक्षा हो, सबका विकास हो और बिना भेदभाव के ‘गरीब-कल्याणकारी’ योजनाओं का लाभ सबको प्राप्त हो। योगी बोले आज देश में हर तरफ एक ही गूंज है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।
सब कुछ अच्छा है,
अच्छे का श्रेय मोदी जी को तो जाता ही है, उससे ज्यादा श्रेय आपको जाता है। क्योंकि आपने वोट देकर, 2014 में मोदी जी को चुनकर भेजा… pic.twitter.com/KdXPFdQ4Zf
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 10, 2024
योगी ने कहा कि आज के इस नए भारत में आपकी आस्था का सम्मान भी है, सुरक्षा भी है, बेटियों के जन्म लेने से लेकर आगे तक उनके लिए तमाम प्रकार की सरकारी योजनाएं हैं जिनका उनको लाभ मिल रहा है। किसानों के लिए भी कई योजनाएं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही हैं। आज किसानों का सम्मान होता है, किसान सम्मान निधि दी जा रही है। रसोई गैस का कनेक्शन भी घर-घर तक पहुंच चुका है। योगी बोले आज सब कुछ अच्छा है और इस अच्छे का श्रेय मोदी जी को तो जाता ही है, उससे ज्यादा श्रेय आपको जाता है, क्योंकि आपने अपना वोट देकर, मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया।