newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramayan: रामायण के टेलीकास्ट के लिए रामानंद सागर को भी बेलने पड़े थे पापड़, ‘सीता’ के कट-स्लीव ब्लाउज पर मच गया था हंगामा

Ramayan: दूरदर्शन वालों ने भी इस चीज़ का विरोध किया था और टेलीकास्ट करने से मना कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि वो लोग शो के टीवी प्रसारण को टालना चाह रहे हो। लेकिन रामानंद सागर जी भी अपनी जिद्द पर अड़े रहे।

नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष को लेकर इन दिनों देशभर में हंगामा मचा हुआ है। फिल्म को कई तरह के आरोपों ने घेर लिया है। कई सारे आरोपों में से मेकर्स पर सीता के पल्लू और उनके प्रेजेंटेशन को लेकर भी आरोप लगाए गए हैं। फिल्म आदिपुरुष में देवी सीता का जिस प्रकार से चित्रण किया गया है उस पर भी आपत्तियां जताई जा रही हैं। लोगों का मानना है कि माता सीता की इस तरह की छवि दिखाकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। इसी बीच देश की अबतक की सबसे लोकप्रिय रामानंद सागर की ‘रामायण’ का एक किस्सा याद आता है। जब रामानंद सागर भी माता सीता के ब्लाउज को लेकर इस कदर पचड़े में फंसे की उन्हें रामायण के एपिसोड्स रिलीज करने में दो साल से भी ज्यादा का समय लग गया था।

जब I&B मिनिस्ट्री को भी किया गया था शामिल 

रामानंद सागर के शो रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा कर घर-घर में लोकप्रिय हुए एक्टर सुनील लहरी ने बताया- ‘जिस तरह आज आदिपुरुष को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। ठीक इसी तरह हमारे समय में भी रामायण को टेलीकास्ट करने के लिए रामानंद सागर जी को कई तरह के पापड़ बेलने पड़े थे। उस समय में रामायण का यूं देशभर में टीवी पर टेलीकास्ट होना एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था। छोटी से छोटी चीज़ पर भी पैनी नजर रखी जा रही थी। एक वक़्त तो ऐसा भी आया जब शो के टेलीकास्ट को लेकर इंडियन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री को हस्तक्षेप करना पड़ा था।’

सुनील ने आगे एक और वाकये का जिक्र करते हुए बताया- ‘रामानंद सागर जी ने जब रामयण की कास्टिंग की थी, तब तीन पायलट एपिसोड शूट किये थे। उस वक़्त इसकी रिलीज को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई थी। सरकार भी नहीं चाहती थी कि शो में कोई भी चूक हो। क्योंकि ये पहली बार था जब रामायण को टीवी पर दिखाया जाने वाले था।

इसी के मद्देनजर शो के पायलट एपिसोड में सूचना-प्रसारण मंत्रालय की दखलंदाजी रखी गई थी। शो देखने के बाद उन्होंने कई त्रुटियों को उजागर किया। मिनिस्ट्री वालों ने सीता माता के ब्लाउज पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि माता सीता ऐसे कट स्लीव ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं।

दूरदर्शन वालों ने भी इस चीज़ का विरोध किया था और टेलीकास्ट करने से मना कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि वो लोग शो के टीवी प्रसारण को टालना चाह रहे हो। लेकिन रामानंद सागर जी भी अपनी जिद्द पर अड़े रहे। उन्होंने दोबारा सीता के कॉस्ट्यूम पर काम कर उसे फुल स्लीव का ब्लाउज और उसी के अनुसार साड़ी का डिजाइन करवाया। इस वजह से शो लगभग दो सालों तक होल्ड पर रहा था।’