newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Housefull 5: पोस्टपोन हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म Housefull 5 की रिलीज डेट, जानें अब कब होगी रिलीज

Housefull 5: खबर की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी है और खबर सामने आने के बाद फैंस काफी निराश हो गए हैं। फैंस कमेंट कर अपना दुख भी जाहिर कर रहे हैं, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के पीछे भी बड़ा कारण है।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है… क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। मतलब अब आपको फिल्म के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा। इस खबर की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी है और खबर सामने आने के बाद फैंस काफी निराश हो गए हैं। फैंस कमेंट कर अपना दुख भी जाहिर कर रहे हैं, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के पीछे भी बड़ा कारण है। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

टल गई हाउसफुल 5 की डेट

हाउसफुल 5 के वीएफएक्स की वजह से फिल्म की रिलीज को टाला गया है। अक्षय कुमार ने पोस्ट कर लिखा- ‘पांच गुना’ अधिक मनोरंजन का आश्वासन दिया और कहा, “5 गुना मनोरंजन आने वाला है! 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।”एक दूसरे पोस्ट में मेकर्स ने लिखा- “द हाउसफुल! फ्रैंचाइज़ी अपनी भारी सफलता का श्रेय दर्शकों को देती है, और हम हाउसफुल-5 के लिए भी इसी तरह के स्वागत की उम्मीद करते हैं!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

टीम ने एक बिल्कुल दिमाग उड़ाने वाली कहानी तैयार की है जो बेहतरीन लेवल के वीएफएक्स की मांग करती है। इसलिए, हमने बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना मनोरंजन सुनिश्चित करने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

पोस्ट से साफ है कि वीएफएक्स की वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया गया है। गौरतलब है कि इस फिल्म की पहली और बाकी फ्रैंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी चली थी। अभी तक रितेश देशमुख को पूरी पांचों फिल्मों में देखा गया है। हालांकि कुछ फ्रेंचाइजियों में बीते काफी समय से अक्षय कुमार दिख रहे हैं और हाउसफुल-5 में भी दिखने वाले हैं। हालांकि इस बार कुछ नए कलाकारों को भी रखा गया है। काम की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म रानी मिशनगंज में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ही चल पाई थी।