newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Extortion Case: मुंबई छोड़कर विदेश जा रही थी जैकलीन, ED ने एयरपोर्ट पर ही….!

Jacqueline Fernandez: खबरों की मानें तो वो शो के सिलसिले में विदेश जा रही थी, लेकिन जैसे जांच एजेंसी को इसकी खबर लगी तो अभिनेत्री को विदेश जाने से रोक दिया गया है। बता दें कि 200 करोड़ रूपए की वसूली में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिग की जांच का सामना कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने से रोक दिया गया है। उनके खिलाफ ईडी की तरफ से लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है, जिसे देखते हुए उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। खबरों की मानें तो वो शो के सिलसिले में विदेश जा रही थी, लेकिन जैसे ही जांच एजेंसी को इसकी खबर लगी, तो अभिनेत्री को विदेश जाने से रोक दिया गया। बता दें कि 200 करोड़ रूपए की वसूली में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, वसूली केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे दिए थे। इसमें लग्जरी गाड़ी, घोड़े और अन्य महंगे सामान शामिल हैं।

बता दें कि ईडी द्वारा दाखिल किए गए आरोपपत्र में जैकली फर्नांडिस के अलावा नोरा फतोही के नाम का भी जिक्र किया गया। माना जा रहा है कि जैकलीन ने सुकेश कुमार से साल 2020 के जनवरी माह में ही बातचीत करना शुरू कर दिया था। ईडी के मुताबिक, सुकेश ने फर्नांडिस को 10 करोड़ रूपए से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे। सुकेश द्वारा अभिनेत्री को दिए गए उपहारों में महंगे गिफ्ट में गहने, डायमंड ज्वेलरी सेट, क्रॉकरी, 4 फारसी बिल्लियां (एक बिल्ली की करीब 9 लाख रुपये) और 52 लाख रुपये का घोड़ा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सुकेश ने जैकलीन के भाई बहनों को भी मोटी रकम भेजी थी।

sukesh chandrashekhar

खबरों की मानें तो जब सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था, तब से ही वो अभिनेत्री से फोन पर बात किया करता था। सुकेश ने जेल से रिहा होने के बाद जैकलीन और खुद के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था। सुकेश और जैकलीन चैन्नई के एक होटल में रूके भी थे। बताया जा रहा है कि वो जेल से जमानत पर बाहर आया था, तब उसने इस पूरी गतिविधियों में कथित तौर पर 8 करोड़ रूपए से भी अधिक खर्च कर दिए थे। बता दें कि ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में 200 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया गया था।