newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCB लॉकअप में एक रात रहने के बाद रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल में किया गया शिफ्ट

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को आज यानी बुधवार को उन्हें भायखला जेल (Byculla Jail) में शिफ्ट किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कल रात एनसीबी लॉकअप (NCB Lockup) में बिताई।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस (Drug Case) में लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakravarty) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कल रात एनसीबी लॉकअप (NCB Lockup) में बिताई। जिसके बाद आज यानी बुधवार को उन्हें भायखला जेल में शिफ्ट किया गया है।

rhea chakravarty2

सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी के लॉकअप में रिया पूरी रात ठीक से सो नहीं पाईं। वह रात में कई बार उठीं और बैरक में टहलती रहीं। रिया पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिया का रोल ड्रग्स के ट्रांसपोर्टेशन और जमा करने वाले सिंडिकेट के सदस्य के तौर पर दिखाया गया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने स्टेटमेंट में ये माना है कि वो ड्रग्स लिया करती थीं।

बता दें कि मंगलवार को अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इससे पहले एनसीबी ने रिया को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। अदालत के आदेश के अनुसार अब रिया को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा।