newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

67 वर्षीय फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने दुनिया को कहा अलविदा

ऋषि‌ कपूर पिछले साल सितंबर महीने में न्यू यॉर्क से कैंसर का इलाज कराके मुम्बई लौटे थे। अपने‌ इस इलाज के दौरान ऋषि कपूर ने अमेरिका के कैंसर अस्पताल में उस वक्त 11 महीने और 11 दिन गुजारे थे।

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर से निधन हो गया है। 67 वर्षीय अभिनेता की तबीयत खराब होने के बाद मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उनकी पत्नी नीतू कपूर भी उनके साथ थीं।

rishi kapoor

ऋषि‌ कपूर के निधन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘वो गया। ऋषि कपूर गए। अभी उनका निधन हुआ। मैं टूट गया हूं।’

Amitabh Bachchan

ऋषि‌ कपूर पिछले साल सितंबर महीने में न्यू यॉर्क से कैंसर का इलाज कराके मुम्बई लौटे थे। अपने‌ इस इलाज के दौरान ऋषि कपूर ने अमेरिका के कैंसर अस्पताल में उस वक्त 11 महीने और 11 दिन गुजारे थे। बता दें वहां से लौटने के बाद ऋषि ने बताया था कि उनका इलाज आगे भी जारी रहेगा और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा।

Irfan khan

बता दें कि 29 अप्रैल को हिंदी सिनेमा ने एक्टर इरफान खान को खोया था। अब इरफान के निधन के 1 दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर अलविदा कह गए। बैक टू बैक दो दिग्गज अभिनेताओं को गवां देना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।