newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT: सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार ‘आरआरआर’, इन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे फिल्म

OTT: क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था, के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा है। इसका सबूत फिल्म की छप्परफाड़ कमाई से पता चलता है।

नई दिल्ली। ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली की नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉलीवुड की कश्मीर फाइल्स को टक्कर देने वाली ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। राजामौली की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्मों के कुछ शौकीन और इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के कुछ फैन तो इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देख रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था, के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा है। इसका सबूत फिल्म की छप्परफाड़ कमाई से मिलता है।

ott

रामचरण और एनटीआर के फैंस के लिए ट्रीट साबित होने वाली इस फिल्म में दोनों ने एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी है। थियेटरों में कई दिनो तक धमाल मचाने के बाद ये फिल्म जी5 और नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि थियेटर में रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल सकेगी। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म हिंदी में, वहीं बाकी भारतीय भाषाओं जैसे तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में जी 5 पर उपलब्ध होगी।

rrr

बता दें, फिल्म के निर्माण में 550 करोड़ रुपये का खर्च आया था और ‘आरआरआर’ अब तक 500 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। सुपरहिट फिल्म का दर्जा हासिल करने के लिए इसे करीब 1100 करोड़ का कलेक्शन करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को तेलुगू संस्करण के साथ-साथ फिल्म के हिंदी संस्करण के कलेक्शन में भी गिरावट देखने को मिली, जबकि इसकी रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ने तकरीबन 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी।