newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#BoycottFlipkart: सुशांत सिंह राजपूत की फोटो वाली टी-शर्ट को लेकर बवाल, सोशल मीडिया पर उठी कंपनी के बायकॉट की मांग

#BoycottFlipkart: एक्टर के निधन को 2 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी एक्टर के फैंस न्याय की जंग लड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर सुशांत सिंह के लिए जस्टिस की मांग उठती हैं। अब एक्टर के फैंस ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को आड़े हाथ लिया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं। एक्टर के निधन को 2 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी एक्टर के फैंस न्याय की जंग लड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर सुशांत सिंह के लिए जस्टिस की मांग उठती हैं। अब एक्टर के फैंस ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को आड़े हाथ लिया है। दरअसल सुशांत के फैंस  ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से नाराज हैं क्योंकि कंपनी ने उनके फेवरेट एक्टर की फोटो को डिप्रेशन के साथ जोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से कंपनी को ट्रोल किया जा रहा है। फैंस कंपनी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

फ्लिपकार्ड कर रही सस्ती मार्केटिंग

दरअसल फ्लिपकार्ट की साइट पर एक टी-शर्ट बेची जा रही है जिसपर दिवंगत एक्टर की हंसती-मुस्कुराती फोटो लगी है। फोटो के साथ लिखा है-डिप्रेशन डूबने के जैसा है। सुशांत को डिप्रेशन से जोड़ना उनके फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने कंपनी के बायकॉट की मांग उठा दी।सुशांत के फैंस पहले से ही दावा करते आए हैं कि एक्टर की मौत बॉलीवुड माफियाओं की वजह से हुई है, न कि डिप्रेशन का शिकार थे। अब सोशल मीडिया पर बॉयकॉट फ्लिपकार्ट’ ट्रेंड करने लगा है। इतना ही नहीं कुछ फैंस ने कंपनी के खिलाफ शिकायत भी की है और गलत मैसेज फैलाने का आरोप भी लगाया है।


फैंस ने जताई नाराजगी

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है??? #बॉयकॉटफ्लिपकार्ट। एक अन्य यूजर ने लिखा- अब यह बकवास क्या है फ्लिपकार्ट ????एक मृत आत्मा को खींचना और विशिष्ट तस्वीर को “अवसाद” के रूप में लेबल करना !!! ये कैसी सस्ती मार्केटिंग है??। फैंस का आरोप है कि अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी एक्टर के  नाम का इस्तेमाल कर रही हैं। बता दें कि सुशांत का शव उन्हीं के कमरे में पंखे से लटका मिला था। एक्टर की मौत में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया था। हाल ही में एनसीबी की चार्जशीट में साफ तौर पर आरोप था कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को जबरन ड्रग्स देती थी।