newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रूही को मिल गया नया सीरियल, ये रिश्ता… से निकलते ही बदले एक्ट्रेस के तेवर! देखकर चौंक जाएंगे आप

Pratiksha Honmukhe New Show: प्रतीक्षा होनमुखे ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में शहजादा को लेकर अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी। प्रतीक्षा ने कहा था कि- ”हम किसी का मुंह नहीं पकड़ सकते हैं। लेकिन शहजादा सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने शूट के दौरान मेरी काफी मदद की थी। मैं उनके साथ कम्फर्टेबले थी। अब जरुरी नहीं कि…

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों में टीवी की किसी हीरोइन की अगर सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वो टीवी एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे हैं। होना लाजिमी भी था क्योंकि, टीवी के इतने पॉपुलर और लॉन्ग रनिंग शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से रातों-रात रिप्लेसमेंट कोई साधारण बात नहीं है। लेकिन अब प्रतीक्षा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जी हां, टीवी की पुरानी रूही यानी प्रतीक्षा होनमुखे को नया शो मिल गया है। प्रतीक्षा को जी टीवी का शो ”कैसे मुझे तुम मिल गई” के लिए कास्ट कर लिया गया है। एक्ट्रेस इस सीरियल में प्रियंका सिन्हा का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। अब एक्ट्रेस ने अपने नए सेट से एक रील वीडियो भी शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)


प्रतीक्षा का रील वीडियो:

प्रतीक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस मेकअप रूम में रेडी होती हुई नजर आ रही हैं और उनके आगे स्क्रिप्ट के कई पन्ने रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो में एक्ट्रेस मेकअप के बाद अपना लुक भी रिवील करती हैं जिसमें वो ब्लैक कलर की स्विम सूट में नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होनें कमर पर ब्लैक कलर का स्टॉल बांधा है। प्रतीक्षा इस लुक में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

शहजादा के साथ अफेयर पर तोड़ी चुप्प:

बता दें कि प्रतीक्षा होनमुखे ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में शहजादा को लेकर अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी। प्रतीक्षा ने कहा था कि- ”हम किसी का मुंह नहीं पकड़ सकते हैं। लेकिन शहजादा सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने शूट के दौरान मेरी काफी मदद की थी। मैं उनके साथ कम्फर्टेबले थी। अब जरुरी नहीं कि अगर आप किसी के साथ कम्फर्टेबल हो मतलब आपका अफेयर ही है। शहजादा अभी भी दोस्त हैं, आगे भी रहेंगे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)

क्या था विवाद?

दरअसल, प्रतीक्षा होनमुखे को स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता में रूही का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया था। एक्ट्रेस का ये पहला शो था लेकिन शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कुछ दिनों बाद ही प्रतीक्षा और शो में अरमान का मेन लीड निभाने वाले शहजादा धामी को रातों-रात रिप्लेस कर दिया। उन्होंने आरोप लगाए कि शहजादा और प्रतीक्षा एक दूसरे को डेट कर रहे थे और ये सेट पर सिर्फ अपने में रहते थे बाकियों के साथ इनका बर्ताव अच्छा नहीं था। प्रोडक्शन हाउस ने शहजादा पर  एरोगेंस का आरोप लगाया था और प्रतीक्षा के रिप्लेसमेंट का कारण उनकी खराब एक्टिंग को बताया था।