newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukesh Khanna: महाभारत के ‘भीष्म’ मुकेश खन्ना की उड़ी मौत की अफवाह, एक्टर बोले- मैं तो पूरी तरह स्वस्थ

Mukesh Khanna:अब ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरों ने सभी को चौंका दिया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ीं कि मुकेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस ने तबाही मचा रखी है। इस कोरोना की दूसरी लहर में क्या आम और क्या खास हर किसी को इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। आपको बता दें कि इस सब के बीच बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सितारे इस कोरोना की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन कई ऐसी झूठी खबरें भी उड़ी जिसको सुनकर लोग विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे। पहले भी कई जाने-माने सितारों के निधन की झूठी खबरें फैल चुकी हैं। बीते दिनों अभिनेता सुनील लाहरी ने ‘रामायण के ‘रावण’ यानी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबरों को झूठा बताया था। उन्होंने लोगों से दरख्वास्त की है कि ऐसी अफवाहें ना उड़ाएं। इसके अलावा मीनाक्षी शेषाद्री और संगीतकार लकी अली को लेकर भी ऐसी ही अफवाहें सामने आ चुकी हैं।

अब ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरों ने सभी को चौंका दिया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ीं कि मुकेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे। कई लोगों ने इन खबरों पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया। हालांकि, अब इन गलत खबरों पर खुद मुकेश खन्ना ने सामने आकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो पूरी तरह ठीक हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)


मुकेश खन्ना ने अभी तक निधन की अफवाहों पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट तो जारी नहीं किया है। लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर साफ कर दिया है कि ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। मुकेश खन्ना ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘मैं तो पूरी तरह से स्वस्थ हूं, पता नहीं कि किन लोगों ने ऐसी अफवाहें उड़ाई हैं’। मुकेश खन्ना द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली और सभी ऐसी अफवाहें ना फैलाने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)


मुकेश खन्ना ने कहा, ‘भाई मैं ये बताने के लिए आपके सामने आया हूं कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं। मुझे इस अफवाह को खंडर करने को कहा गया है और मैं ये खंडन करता हूं। इसके साथ ही मैं निंदा करता हूं जो लोग ऐसे खबरों को फैला देते हैं. यही सोशल मीडिया का दिक्कत है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)


मुकेश ने आगे कहा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं और जब आप लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं तो मुझे क्या हो सकता है। थैंक्यू सो मच मेरी इतनी चिंता करने के लिए। मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं। आप सभी का शुक्रिया।’