newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत आत्महत्या मामला : सोशल मीडिया पर फैंस कर रहें CBI जांच की मांग, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड

सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में न्याय की मांग से ट्विटर पर #CBIMustForSushant हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। कई एक्टर्स व नेता भी उच्च दर्जे की जांच की मांग व सहयोग की बात कर चुके हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने देश-विदेश में मौजूद उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने 14 जून को अपने बांद्रा स्तिथ फ्लैट में फांसी लगा कर जान दे दी थी। ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस और दोस्त भी उनकी मौत को आत्महत्या न मानकर हत्या के नजरिए से देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर CBI जांच की मांग तेज हो गई है। तो वहीं दूसरी ओर सुशांत के जाने के बाद से लोग बॉलीवुड में नेपोटिज्म का विरोध कर रहे हैं।

सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में न्याय की मांग से ट्विटर पर #CBIMustForSushant हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। कई एक्टर्स व नेता भी उच्च दर्जे की जांच की मांग व सहयोग की बात कर चुके हैं।

सुशांत की मौत के बाद से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री व उनसे जुड़े कई अन्य लोगों को सवालों के कठघरे में खड़ा किया गया है। उनके परिजनों व फैंस का मानना है कि वे बॉलीवुड में कायम नेपोटिज्म और गुटबाजी का शिकार हुए हैं। लोगों का यह तक मानना है कि उनकी मौत के बाद भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से छेड़छाड़ की जा रही है।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट को मेमोरियलाइज कर दिया है, जिसके बावजूद फैंस का दावा है कि उनके अकाउंट में कुछ गतिविधियां नोटिस की जा रही हैं। ऐसे में सभी CBI जांच की मांग कर रहे हैं, जो कि ट्विटर पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है।

बता दें कि सुशांत के फैंस पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं। इसलिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।