newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samantha Ruth Prabhu: 36 साल की हुई सामंथा, आर्थिक तंगी के कारण एक्ट्रेस ने छोड़ी थी पढ़ाई; आज इंडस्ट्री हाइपेड अभिनेत्रियों में होती है गिनती

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा प्रभु का आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस का जन्म 28 अप्रैल को 1987 को अलाप्पुझा में हुआ है। अदाकारा एक मलायली परिवार से ताल्लुक रखती है। सामंथा के पिता का नाम जोसफ प्रभु और मां का नाम निनेट प्रभु है। सामंथा प्रभु जब पढ़ाई कर रही थी तब उनके घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी।

नई दिल्ली।  सामंथा रुथ प्रभु एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। सामंथा साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में काफी उपलब्धि हासिल की है, जिनमें चार फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ और छह साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स शामिल है। सामंथा अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। एक्ट्रेस ने पुष्पा फिल्म के आईटम नंबर करके करोड़ों दिलों पर राज किया। अभिनेत्री अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ अच्छी डांसर भी है। आज सामंथा अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

आर्थिक तंगी के कारण छोड़ी एक्ट्रेस ने पढ़ाई

सामंथा प्रभु का आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस का जन्म 28 अप्रैल को 1987 को अलाप्पुझा में हुआ है। अदाकारा एक मलायली परिवार से ताल्लुक रखती है। सामंथा के पिता का नाम जोसफ प्रभु और मां का नाम निनेट प्रभु है। सामंथा प्रभु जब पढ़ाई कर रही थी तब उनके घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी जिस कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ मॉडलिंग भी की ताकि वो अपनी पढ़ाई की फीस भर सकें। एक्ट्रेस अपनी पढ़ाई आगे चालू रखना चाहती थी लेकिन पैसों के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

Samantha

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। सामंथा ने Ye Maaya Chesave से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद तो अभिनेत्री के करियर ने धीरे-धीरे जो रफ्तार पकड़ी और आज सामंथा सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक है। ईगा, पोनवासंथम, 10 एंडराथुकुल्ला सीताम्मा वकिट्लो सिरिमल चेट्टू, नीथाने एन, राभास, थेरी, रंगस्थलम, यू टर्न, ए आ, महानति, पुष्पा, शाकुंतलम और यशोदा जैसी सुपरहिट फिल्में की है। इन सब के अलावा सामंथा सीटाडेल के हिंदी रिमेक में भी दिखने वाली है।