newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scam 2003 Trailer: देश के सबसे बड़े घोटाले की कहानी है Scam 2003, रिलीज हुआ ट्रेलर, जानें इस स्कैम के पीछे का पूरा कच्चा चिठ्ठा

Scam 2003 Trailer: डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी, हंसल मेहता के साथ एक और ‘घोटाले’ की कहानी सामने लेकर आ रहे हैं। इस घोटाले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस बार इस कहानी का नाम ‘स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी’ है। मेकर्स ने इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज से जुड़ी कुछ ख़ास बातें और ये भी कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं!

नई दिल्ली। आपको वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ तो याद होगी ना… जी हां, वही वेब सीरीज जिसमें शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले हर्षद मेहता के द्वारा शेयर मार्केट की दुनिया में किये गए बहुत बड़े कारनामें (घोटाला) की कहानी को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया था। इस वेब शो ने खूब तहलका मचाया था और लोगों की जमकर वाहवाही बटोरी थी। अब एक बार फिर डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी, हंसल मेहता के साथ एक और ‘घोटाले’ की कहानी सामने लेकर आ रहे हैं। इस घोटाले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस बार इस कहानी का नाम ‘स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी’ है। मेकर्स ने इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज से जुड़ी कुछ ख़ास बातें और ये भी कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta)

कौन हैं अब्दुल करीम तेलगी!

‘स्कैम 2003’ में जिस तेलगी की कहानी दिखाई गई है तो अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये तेलगी है कौन? तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये तेलगी है कौन! दरअसल, अब्दुल करीम तेलगी भारत में हुए स्टांप पेपर घोटाले का मास्टरमाइंड था। उसके तार भारत के करीब 16 अलग-अलग राज्यों तक फैले हुए थे। उसने करीब 30 हजार करोड़ का फर्जी स्टांप पेपर घोटाला किया था। तेलगी को साल 2001 में अजमेर से अरेस्ट किया गया था। उसे 30 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। साथ ही अदालत ने उसपर 202 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया था। वो पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। 23 अक्टूबर2017 को 56 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई। उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी। तेलगी के मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर को बताया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mid-Day Gujarati (@middaygujarati)

Scam 2003: The Telgi Story ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 1 सितंबर 2023 से स्ट्रीम करेगा। ये वेब सीरीज संजय सिंह की किताब ‘तेलगी स्कैम: रिपोर्टर की डायरी’ से प्रेरित है। ये वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ का सीक्वल है। इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर के बैकग्राउंड में आपको ‘स्कैम 1992’ का वही म्यूजिक सुनने को मिलेगा, जिसको बेहद पसंद किया गया था।

Scam 2003: The Telgi Story के कास्ट की बात करें तो गगन देव रियार ने स्क्रीन पर अब्दुल करीम तेलगी का रोल प्ले किया है। इसके अलावा इस वेब सीरीज में मुकेश तिवारी, सना अमीन शेख, भारत जाधव और शाद रंधावा भी अहम् रोल में हैं।