newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahrukh Khan: देशभक्ति के रंग से लबरेज हैं शाहरुख खान की फिल्म पठान! खुद एक्टर ने बताई फिल्म की सच्ची कहानी

Shahrukh Khan: यूजर्स का कहना है कि टाइटल हिंदी क्यों नहीं रखा गया। इन विवादों के बीच भी शाहरुख खान लगातार इवेंट में शामिल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी फैंस के सारे जवाब देने के लिए तैयार हैं

नई दिल्ली। पठान, पठान और पठान….हर तरफ सिर्फ पठान के चर्चे हो रहे हैं, हालांकि ये चर्चे विवाद हैं। यूजर्स को फिल्म बेशरम रंग के गाने से बहुत ज्यादा आपत्ति हो रही है। उनका कहना है कि इस गाने में दीपिका पादुकोण ने हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहने हैं और भगवा रंग( ऑरेंज कलर) की बिकिनी पहनकर भारतीय सभ्यता का अपमान किया है। वहीं कुछ लोगों को फिल्म के टाइटल पठान से दिक्कत है। यूजर्स का कहना है कि टाइटल हिंदी क्यों नहीं रखा गया। इन विवादों के बीच भी शाहरुख खान लगातार इवेंट में शामिल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी फैंस के सारे जवाब देने के लिए तैयार हैं। बीती शाम एक्टर ने आस्क मी एनी थिंक सेक्शन अपने फैंस के साथ किया और ये बताया कि फिल्म कैसी है।

पठान फिल्म में कूट-कूट कर भरी है देशभक्ति

आस्क मी एनी थिंक सेशन के दौरान एक फैन ने एक्टर से पूछा कि आप कब चक दे इंडिया और स्वदेशी जैसी फिल्में करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि फिल्म पठान में भी आपको देशभक्ति देखने को मिलेगी, वो भी भरपूर एक्शन के साथ।  तो क्या ये माना जाए कि पठान देशभक्ति से भरी फिल्म है। इसके अलावा एक फैन ने एक्टर ने पूछा कि आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- बजरंगी भाईजान। बता दें कि  बजरंगी भाईजान सलमान खान की फिल्म है जिसमें सलमान एक गुम हुई पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर तक पहुंचाते हैं।

 


शाहरुख की फेवरेट फिल्म बजरंगी भाईजान

ऐसे कई सवाल शाहरुख खान से फैंस से पूछे, लेकिन कुछ सवाल नेगेटिव थे, जिनका जवाब भी एक्टर ने बहुत ही अच्छे तरीके से दिया। ट्रोलिंग के बीच भी शाहरुख खान बेबाकी से सारे नेगेटिविटी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के मंच से कहा था कि ‘दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है, सब खुश हैं… मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात कहने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं..वो जिंदा हैं।’