newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucky Ali: अपने “ब्राह्मण इब्राहिम के वंश हैं” वाले विवादित पोस्ट पर सिंगर लकी अली ने मांगी माफी, कहा- मेरा इरादा किसी को….

Lucky Ali: अपने विवादित पोस्ट के बाद सिंगर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे पोस्ट की वजह से जो भी विवाद हुआ,

नई दिल्ली।बॉलीवुड सिंगर लकी अली अपने विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। सिंगर ने ऐसा बयान दिया कि वो यूजर्स को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर मच गया बवाल। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया कि  ब्राह्मण का नाम और वंश अब्राहम से निकला है। उनके इस पोस्ट के बाद सिंगर को भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। अब मामले को शांत करने के लिए सिंगर ने माफी भी मांग ली है। तो चलिए जानते हैं कि सिंगर लकी लगी ने क्या कहा है।

lucky ali.jpg1

सिंगर ने लिखा- माफीनामा

अपने विवादित पोस्ट के बाद सिंगर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे पोस्ट की वजह से जो भी विवाद हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरा पोस्ट के जरिए किसी के लिए भी विवाद और गुस्सा दिलाने का कोई इरादा नहीं था। मेरा इरादा सिर्फ और सिर्फ सभी लोगों के पास लाने का था लेकिन मुझे एहसास हुआ कि शायद जो मैं करना चाहता था वो हुआ नहीं और कुछ गलत ही हो गया। मैं अपने शब्दों के प्रति जिम्मेदार हूं और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगता हूं। मेरे इस पोस्ट की वजह से अगर किसी को भी दुख हुआ तो हो माफी..। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। लव यू सबको…।

lucky ali

क्या लिखा था पोस्ट में

सिंगर ने अपने विवादित में लिखा था-” ब्राह्मण इब्राहिम के वंश हैं..क्योंकि ब्रह्मा “अब्राम’ शब्द से आया है, ये शब्द इब्राहिम या अब्राहम हो सकता है..इसलिए ब्राह्मण इब्राहिम के वंश से ताल्लुक रखते हैं। फिर भी अलग-अलग तर्कों और बहस को लेकर सभी जगह लड़ाईयां हो रही हैं…। उनके इस पोस्ट के यूजर्स ने उन्हें निशाना पर लेना शुरू कर दिया और  ब्राह्मण वंश को अलग बताते हुए उनकी क्लास लगा दी। हालांकि अब उनके माफी मांगने के बाद मामला शांत हो सकता है।