newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suniel Shetty on bollywood: बॉलीवुड की खराब हालत पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- शायद हमारे…

Suniel Shetty on bollywood: बीते कुछ समय से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बॉलीवुड के खिलाफ जो बायकॉट और फ्लॉप होने का दौर हमें देखने को मिल रहा है। वो शायद ही पहले देखने को मिला होगा। अब दर्शकों द्वारा बॉलीवुड के बायकॉट को लेकर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की पहली बार प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हालात की तुलना अगर कम पानी में तड़प रही मछली से करें तो ये गलत नहीं होगा। बीते कुछ से एक के बाद एक कई सुपरस्टार की फिल्में पर्दे पर रिलीज हुई लेकिन एक भी कमाल दिखाना में कामयाब नहीं हो सकी। खतरों के खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार से लेकर एक्टर आमिर खान तक की फिल्में बीते दिनों रिलीज हुई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ से फ्लॉप हुईं। बीते कुछ समय से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बॉलीवुड के खिलाफ जो बायकॉट और फ्लॉप होने का दौर हमें देखने को मिल रहा है। वो शायद ही पहले देखने को मिला होगा। अब दर्शकों द्वारा बॉलीवुड के बायकॉट को लेकर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की पहली बार प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

क्या बोले एक्टर सुनील शेट्टी

एक्टर सुनील शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बॉलीवुड के मौजूदा हालातों और फिल्म मेकिंग को लेकर बात करते दिखे थे। वीडियो में एक्टर ये कहते दिखे कि, ‘बहुत सारी चीजें कर रहे हैं। धीरे-धीरे मार्किट को समझना भी जरूरी है, क्योंकि आज तो हमें आईडिया ही नहीं है कि जो हो रहा है वो क्यों हो रहा है। शायद हमारे सब्जेक्ट गलत हैं। शायद हमारी अप्रोच गलत है। तो हमें दोबारा ड्राइंग टेबल पर जाकर देखना होगा कि लोग क्या चाहता हैं, ना कि हमें क्या चाहिए।’

अक्षय कुमार और आमिर खान के लिए बुरा रहा 2022

बात करें अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बड़े सितारों की तो इन एक्टरों के लिए ये साल 2022 बुरा साबित हुआ ये कहना गलत नहीं होगा। एक तरफ जहां आमिर खान चार साल के लंबे गैप के बाद लाल सिंह चड्ढा को लेकर इस उम्मीद के साथ पर्दे पर उतरे की फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित होगी। बीते 11 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म सिनेमाघरों पर प्लॉप रही। फिल्म के लिए अच्छी कमाई तो दूर बल्कि अपनी लागत निकालना तक मुश्किल हो गया। यहां तक की एक्टर ने फिल्म में किए गए अपने काम की फीस तक छोड़ दी। वहीं, बात करें अक्षय कुमार की तो इनकी फिल्म भी आमिर खान की फिल्म के साथ ही 11 अगस्त को रिलीज हुई। आमिर खान की तरह ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

lal singh chaddha

अब आखिर में बात करें एक्टर सुनील शेट्टी की तो वो जल्द ही ओटीटी में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर एमएक्स प्लेयर की सीरीज धारावी बैंक में थलाइवा का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस शो में सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी भी दिखाई देंगे।