newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Comedian Raju Srivastav: हार्ट अटैक के बाद कैसा है राजू श्रीवास्तव का हाल, कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया हेल्थ अपडेट

Comedian Raju Srivastav: सुनील पाल ने वीडियो संदेश जारी करते हुए राजू श्रीवास्तव की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि, ये सच है कि कॉमेडियन किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है और दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब उनकी की तबीयत में बहुत सुधार आया है और भगवान की दया और आपकी कृपा से वो ठीक हैं। वो अब खतरे से बाहर है। राजू भाई गेट वेल सून आप जल्दी ठीक हो जाएंगे।

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) को लेकर एक बड़ी खबर सामने है। राजू श्रीवास्तव की आज अचानक सेहत खराब हो गई हैं। बताया जा रहा है कि जिम में वर्क आउट के दौरान वो गिर गए थे। खबरों के मुताबिक, ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त अचानक राजू श्रीवास्तव के सीने में दर्द हो गया और वो ट्रेडमिल पर ही गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया है। आपको बता दें कि खासतौर पर राजू श्रीवास्तव राजनीति पर चुटकुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई कॉमेडी शो और फिल्मों के जरिए पर्दे पर दर्शकों गुदगुदाते रहते हैं। वहीं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जल्द-जल्द से ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन सुनील पाल ने उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि सुनील पाल राजू श्रीवास्तव के करीबी मित्र भी हैं।

सुनील पाल ने वीडियो संदेश जारी करते हुए राजू श्रीवास्तव की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि, ये सच है कि कॉमेडियन किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है और दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब उनकी की तबीयत में बहुत सुधार आया है और भगवान की दया और आपकी कृपा से वो ठीक हैं। वो अब खतरे से बाहर है। राजू भाई गेट वेल सून आप जल्दी ठीक हो जाएंगे।

यहां देखिए वीडियो-

बता दें कि कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं। छोटे पर्दे पर वो ‘गजोधर भइया’ के नाम से भी विख्यात हैं। बतौर उनको पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के जरिए मिली।