newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Lashed Out at Indi Alliance : एसपी, टीएमसी और कांग्रेस के डीएनए को लेकर योगी आदित्यनाथ की इस बात से इंडी गठबंधन को लग जाएगी मिर्ची

Yogi Adityanath Lashed Out at Indi Alliance : योगी आदित्यनाथ ने कहा एक तरफ रामभक्त हैं जो भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाना चाहते हैं। दूसरी तरफ रामद्रोही हैं जो राजनीति में इस हद तक गिर जाते हैं कि भारत का ही विरोध कर रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो कारनामे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) के थे, वही कारनामे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के हैं बस इनके नाम में अंतर है और इन सबका डीएनए कांग्रेस से मिलता है।

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का जब भी गठबंधन हुआ है, वह विनाशकारी रहा है, यह देश के लिए खतरनाक है। अखिलेश यादव और राहुल गांधी की रैली में मची भगदड़ पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि कैसे भगदड़ मच रही है, कैसे मंच तोड़ा जा रहा है, कोई अपने नेता को धक्का दे रहा है और कोई खुद मंच पर कब्जा कर रहा है, जरा सोचिए कि अगर ये सत्ता में होते तो क्या करते?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया भारत है, एक तरफ विरासत का सम्मान, दूसरी तरफ विकास। समाजवादी पार्टी के समय में राशन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, जंगल माफिया, पशु माफिया और पेशेवर अपराध में लिप्त माफिया थे, इसीलिए हमने कहा कि हम राम लला को अयोध्या में विराजमान करेंगे तो माफियाओं के राम नाम सत्य की यात्रा भी निकालेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा एक तरफ रामभक्त हैं जो भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाना चाहते हैं। दूसरी तरफ रामद्रोही हैं जो राजनीति में इस हद तक गिर जाते हैं कि भारत का ही विरोध कर रहे हैं। ये लोग कहते हैं पाकिस्तान को धमकी मत दो क्यों कि उसके पास परमाणु बम है। मुझे आश्चर्य होता हे कि ये लोग दाने दाने को मोहताज पाकिस्तान की धमकी भारत को देते हैं जो विश्व की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। मोदी जी के नेतृत्व में हमने बदलते भारत को देखा है। ऐसा भारत जिसने आज दुनियाभर में अपनी धाक जमाई है।