newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Richa Sharma: बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज से पहचान बनाने वाली रिचा शर्मा का 48वां जन्मदिन आज, 8 साल की उम्र से ही शुरु कर दिया था सिंगिंग

Happy Birthday Richa Sharma: आज रिचा के बर्थडे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे है

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज से पहचान बनाने वाली रिचा शर्मा अपनी मेहनत और लगन के कारण आज लाखों लोगों के दिलों को अपना बना चुकी है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में सिगिंग के दम पर जो मुकाम हासिल किया वो आज हर महिलाओं की बड़ी प्रेरणाओं से कम नहीं है। रिचा का जन्म 29 अगस्त 1980 में हुआ था। गायिका के पिता स्वर्गीय पंडित दयाशंकर प्रसिद्ध कथावाचक व शास्त्रीय गायक थे, जिनकी प्रेरणा से रिचा ने संगीत सीखा। बचपन से ही रिचा की संगीत के प्रति रूचि थी। करीब 30 वर्ष पूर्व उनका परिवार पटियाली छोड़कर फरीदाबाद चला गया और अब इनका परिवार मुंबई में रहता है। आज रिचा के बर्थडे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे है-

8 साल की उम्र में गाया गाना

सिंगर ने पहली बार 8 साल की उम्र में जगराते में गाना गाया था, तब उन्हें 11 रुपये मिले थे। एक इंटरव्यू के दौरान रिचा ने बताया कि वो रुपये आज भी उन्होंने संभाल कर रखे हैं। रिचा ने बताया था कि, ‘पिता जी का कहना था कि अगर तुम्हें प्लेट में बनी बनाई रोटी मिल जाएगी, तो क्या स्वाद? मजा तो तब है, जब खुद बीज को बोओ, काटो, पीसो, पकाओ और फिर उसे खाओ…जब मैं बहुत छोटी थी तभी पिताजी को आभास हो गया था कि मैं एक सिंगर बनूंगी। उन्होंने सबके सामने यह बात कही थी कि मेरी बेटी संगीत में कुछ बड़ा करेगी। मैंने शहंशाही तरीके से परिश्रम किया है।’

जगराते से बॉलीवुड का सफर

जगरातों में गाने वाली एक लड़की के लिए बॉलीवुड का सफर तय कर पाना इतना आसान नहीं था। उन्होंने पिता से भजन गायन की शिक्षा ली। एक लाइव शो के सिलसिले में रिचा साल 1995 में मुंबई गईं। यहां उन्होंने पहली बार एक कार्यक्रम में माता के भजन गाए थे, इसी वक्त उन्हें ‘सलमा पे दिल आ गया’ फिल्म में गाना गाने का अवसर मिला। इस फिल्म के बाद रिचा शर्मा को फिल्मों में मौके मिलने लगे। उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म कल हो न हो और ओम शांति ओम के लिए भी अपनी आवाज दी है।