newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED के सामने सुशांत के पार्टनर वरुण माथुर ने किए अहम खुलासे, सौरव गांगुली की बायोपिक बनाना चाहते थे दिवगंत एक्टर

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल (Money Laundering) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रहा है। बुधवार को ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की कंपनी में पार्टनर रहे वरुण माथुर (Varun Mathur) से पूछताछ की। जिसमें उन्होंने कई अहम बातें बताई।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल (Money Laundering) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रहा है। बुधवार को ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की कंपनी में पार्टनर रहे वरुण माथुर (Varun Mathur) से पूछताछ की। मुंबई स्थित ईडी के ऑफिस में वरुण से लगभग 12 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई। वरुण माथुर सुशांत राजपूत की कंपनी INNSAEI Venture Private Limited में डायरेक्टर थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने कई अहम खुलासे किए।

sushant singh rajput

सौरव गांगुली की बायोपिक बनाना चाहते थे सुशांत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वरुण माथुर ने ईडी को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत कंपनी में एडीशनल डायरेक्टर थे। इस कंपनी में सुशांत ने 50 हजार रुपए का निवेश किया हुआ था। कंपनी 26 अप्रैल 2018 को बनी थी, जिसमें सुशांत की एंट्री 2 मई 2018 को हुई थी। वरुण ने ई़डी को बताया की सुशांत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनाना चाहते थे। इसके लिए सौरव से बातचीत भी हुई थी।

sushant sourav ganguly

सौरव गांगुली ने बायोपिक के लिए किया इनकार

सूत्रों के मुताबिक वरुण ने बताया कि लेकिन सौरव गांगुली ने फिल्म बनाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आप पहले ही धोनी पर फिल्म बना चुके है ऐसे में लोग मेरे पर बनी बायोपिक में आपको पसंद नहीं करेंगे। इसके अलावा, वरुण ने बताया कि सुशांत 12 कैरेक्टर वाली एक फिल्म भी बनाना चाहते थे। स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, महात्मा गांधी जैसे किरदार एक फिल्म में करना चाहते थे, इले लेकर उनके पास कई तरह के आइडिया थे।

कंपनी ने अभी तक कोई प्रोजेक्ट नहीं किया

वरुण ने कहा कि कंपनी ने अभी तक कोई प्रोजेक्ट नहीं किया है, लेकिन अब तक 8 लाख के करीब आने जाने रहने और खाने पर पैसे खर्च हो चुके हैं।

sushant rhea

आपको बता दें कि इस कंपनी के अलावा सुशांत ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ मिलकर कथित तौर पर तीन अलग-अलग कंपनियां खोली थी। जिसमें एक का डायरेक्टर शौविक चक्रवर्ती को बनाया था। ईडी इन कंपनियों को लेकर रिया और उनके परिवार से पूछताछ कर चुकी है।