newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Koffee With Karan: क्यों दीपिका ने, रणबीर कपूर को कंडोम का विज्ञापन करने को कहा, ऐसे ही कॉन्ट्रोवर्सी से भरा है कॉफ़ी विद करण शो

Koffee With Karan: Koffee With Karan: क्यों दीपिका ने, रणबीर कपूर को कंडोम का विज्ञापन करने को कहा, ऐसे ही कॉन्ट्रोवर्सी से भरा है कॉफ़ी विद करण शो , जब करण जौहर ने शो में दीपिका से सवाल किया कि,रणबीर को किस कंपनी का विज्ञापन करना चाहिए तब दीपिका ने बिना कुछ सोचे तुरंत जवाब दिया -कंडोम का

नई दिल्ली। आपने देखा होगा, लोग भले ही सामान्य रूप से आपको कम जानते हों पर आपकी गोपनीय(प्राइवेसी) बातों पर उनकी नज़र बनी रहती है। ऐसे लोग, आपकी निज़ी जिंदगी पर आंखे गड़ाए बैठे रहते हैं और जानना चाहते हैं कि, आपका किसके साथ चक्कर है, आपकी सैलरी कितनी है, या फिर आपका बीवी और फैमिली के साथ रिश्ता कैसा है। ऐसी तमाम कंट्रोवर्सी बातों पर लोग निगाह बनाये रखते हैं और उन्हें इसमें मज़ा भी खूब आता है। अब भले वो आपकी परेशानियों से भावनात्मक रूप से न जुड़ें पर उसमें मिर्च-मसाला लगाकर उन्हें आगे बढ़ाते रहते हैं। ऐसा ही एक शो है जो वर्ष 2004 में शुरू हुआ और 2019 तक चला। 2019 से, दो साल के अंतराल के बाद 2022 में ये शो फिर से वापसी कर रहा है। शो का नाम है “कॉफ़ी विद करण”। यह कॉफ़ी विद करण शो का सातवां सीजन है। 2019 में इसका छठा सीजन आया था अब 2 साल बाद 7 जुलाई को सातवां सीजन आने के लिए तैयार है। शो में आने वाले लोगों की लिस्ट भी तैयार हो गयी है। हमेशा की तरह इस बार भी शो को करण जौहर होस्ट करेंगे और लोगों की निजी जिंदगी से जुड़े, कुछ खट्टे-मीठे सवाल और कंट्रोवर्सिअल टिप्पणियां लेने की कोशिश करेंगे। यहां पर हम इस शो के उन एपिसोड की बात करेंगे जो पिछले कुछ सीजन में विवाद में रहे।

हार्दिक पांड्या और के एल राहुल का एपिसोड हुआ बंद

हार्दिक पांड्या और के एल राहुल का विवाद, वर्ष 2019 में हुए छठे सीजन के 12वें एपिसोड का है। जहाँ हार्दिक पांड्या ने लड़कियों को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी थी, जिसके बाद उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ा और बीसीसीआई ने भी सख्त एक्शन लेते हुए, दोनों को कुछ मैच से बाहर रखा। विवाद इतना बढ़ा कि मेकर्स को एपिसोड तक हटाना पड़ा था। आपको बता दें करण जौहर ने हार्दिक पांड्या से विवादास्पद प्रश्न पूछा कि आप नाईटक्लब में महिलाओं का नाम क्यों नहीं पूछते, जिसके बाद हार्दिक के जवाब से विवाद बढ़ गया।

कंगना रनौत ने बताया नेपोटिस्म का राज

कंगना रनौत तो वैसे भी कंट्रोवर्सी में बनी रहती हैं पर उन्होंने कंट्रोवर्सी तब खड़ी कर दी जब उन्होंने बीच शो में करण जौहर से पूछ लिया कि आखिर किसने भाई-भतीजावाद के झंडे को ऊपर उठाने के लिए, बॉलीवुड स्टार के बच्चों जैसे वरुण धवन,अनन्या पांडेय,आलिया भट्ट को लांच किया है। कंगना के बीच शो में किये गए सीधे सवाल से, खुद करण जौहर भी हैरान थे।

आलिया भट्ट को नहीं पता था प्रेसिडेंट का नाम

साल होगा 2013-2014, जब कॉफी विद करण के चौथे सीजन का एपिसोड 5 आया और विवाद का कारण बन गया। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन को करण जौहर ने अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में काम दिया। जब इन तीनों को कॉफ़ी विद करण में बुलाया गया तब आलिया भट्ट से तत्कालीन राष्ट्रपति का नाम पूछा गया जिसका जवाब आलिया भट्ट ने गलत दिया। उस समय प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे और आलिया ने जवाब में पृथ्वीराज चौहान का नाम ले लिया था।

क्यों दीपिका पादुकोण ने कहा रणबीर कपूर को कंडोम का प्रचार करना चाहिए

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर किसी जमाने में प्रेमी-युगल हुआ करते थे और दीपिका के रणबीर को लेकर दिए गए बयान अक्सर विवाद बन जाते थे। ऐसा ही विवाद तब हुआ, जब दीपिका पादुकोण ने सीजन 3 के तीसरे एपिसोड में रणबीर कपूर के लिए कुछ विवादास्पद बात कह दी। जब करण जौहर ने शो में दीपिका से सवाल किया कि,रणबीर को किस कंपनी का विज्ञापन करना चाहिए तब दीपिका ने बिना कुछ सोचे तुरंत जवाब दिया -कंडोम का , दीपिका ने कहा क्योंकि वो यानी रणबीर कपूर कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद दीपिका के इस जवाब से बहुत सारे लोग नाराज़ हुए।

इमरान हाशमी ने जब ऐश्वर्या रॉय को कहा – प्लास्टिक

सीजन 4 के एपिसोड 9 में करण जौहर ने इमरान हाशमी से पूछा – ऐस्वर्या रॉय बच्चन का नाम सुनकर आपके दिमाग में पहली बात क्या आती है। इमरान हाशमी ने तुरंत जवाब दिया और कहा – प्लास्टिक। उनका ये बयान सुनकर वहां बैठी ऑडिएंस को भी धक्का लगा था। इसी शो में इमरान ने श्रद्धा कपूर की बॉडी को लेकर भी कंट्रोवर्सिअल टिपण्णी किया था।

तो इस तरह के कुछ कंट्रोवर्सी भरी बातें कॉफ़ी विद करण शो में होती हैं जो बाद में चर्चा का विषय बन जाती हैं। एक बार फिर से जब यह शो वापसी कर रहा है तब उम्मीद है कि शायद ऐसे ही कंट्रोवर्सी भरी बातें फिर से सुनने को मिले।