newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Release: अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर होगी रिलीज, इस दिन होगी स्ट्रीम

OTT Release: बीते दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जिसे दर्शकों को काफी प्यार भी मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। अब खबर ये है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (Bell Bottom OTT Release) पर रिलीज की जाएगी।

मुंबई। बीते दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जिसे दर्शकों को काफी प्यार भी मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। अब खबर ये है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (Bell Bottom OTT Release) पर रिलीज की जाएगी। मेकर्स इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ओटीटी दर्शक काफी खुश हैं।

कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना के चलते सिनेमा हॉल नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में बेल बॉटम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जो फैंस के मनोरंजन लिए काफी शानदार है। खबरों की मानें तो फिल्म बेल बॉटम अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के 28 दिनों के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी।

bell bottom

ज्यादातर सिनेमाघरों पर फिल्म रिलीज होने के बाद 8 हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है। लेकिन अब इसे घटाकर 4 हफ्ते कर दिया है। बता दें कि अब तक बेल बॉटम ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि कोरोना काल में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई बेल बॉटम अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। ऐसे में सभी की निगाहें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर है।

अक्षय की फिल्म बेल बॉटम के साथ ही अब थिएटर में फिल्मों के रिलीज होने का दौर शुरू हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता हुमा कुरैशी और वाणी कपूर के साथ दिखाई दिए हैं। आपको बता दें, बेल बॉटम की स्टोरी एक रॉ एजेंट की है।

फिल्म की कहानी प्लेन हाईजैक पर बनाई गयी है जिसमें 210 लोगों की जान बचाई नहीं होती है। इस मिशन को अक्षय कुमार अंजाम तक पहुंचाते हैं। साल 1980 के दशक में रची गई और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी इस फिल्म में दर्शाया गया है। इस फिल्म में कई सारे कैरेक्टर देखने को मिले और कहानी चलती रहती है लेकिन पूरा फोकस फिल्म के दौरान अक्षय कुमार पर ही रहता है। खैर फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है अब देखना होगा कि फिल्म का कलेक्शन कितना होता है।