newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Irrfan Khan Birth anniversary: सुतापा ने साझा की इरफान के संग आखिरी पलों की यादें, बताया कैसे बह रहे थे उनके आंसू

Irrfan Khan Birth anniversary: ​​बीते साल सुतापा सिकदार ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने और उनके कुछ दोस्तों ने इरफान के लिए कुछ पसंदीदा गाने गाए थे। इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदार का कहना है कि इरफान उस समय बेहोश थे लेकिन वो गानों को सुन पा रहे थे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपने काम से नाम कमाने वाले इरफान खान की आज बर्थ एनिवर्सरी है। हालांकि इरफान खान इस वक्त हमारे साथ मौजूद नहीं है। साल 2020 में 29 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान खान केवल 54 साल के थे। साल 2018 में उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। इरफान खान के जाने के बाद से ही उनकी पत्नी सुतापा सिकदार और बड़े बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर अक्सर उनसे जुड़ी यादों को शेयर करते रहते हैं।

irfan khan

बीते साल सुतापा सिकदार ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने और उनके कुछ दोस्तों ने इरफान के लिए कुछ पसंदीदा गाने गाए थे। इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदार का कहना है कि इरफान उस समय बेहोश थे लेकिन वो गानों को सुन पा रहे थे। इसका सबूत यह था कि उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। एक बेवसाइड से बात करते हुए इरफान खान की पत्नी ने बताया कि उन्होंने कौन-कौन से गाने। सुतापा ने बताया कि इरफान बेहोश थे लेकिन उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sutapa Sikdar (@sikdarsutapa)


आपको बता दें, बीते साल इरफान की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी सुतापा ने सोशल मीडिया पर एक काफी लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है। इस पोस्ट में ने अपने उन दर्दों के बारे में जिक्र किया था जो उन्हें इरफान खान के जाने के बाद महसूस हुआ। इसके अलावा इन दिनों को सबसे कठिन दिन भी बताया।

अपने नोट में लिखा था, “जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते ये दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं लगा। इनमें से कुछ जिम्मेदारियां बिल्कुल नई थीं, जैसे कई जगह उनका नाम बदलना पड़ा। मेरे हाथ कांपते रहे, उंगलियां रुकती रही कि मैं इरफान का नाम कैसे हटा सकती हूं उनकी जगह कैसे ले सकती हूं। मैं हस्ताक्षर करने में असमर्थ थी। एक दिन की छुट्टी लेकर मैंने अपने दिमाग को सेट किया, जैसे किसी फिल्म को प्रोजेक्टर में किया जाता है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irrfan (@irrfan)

आपको बता दें, इरफान खान के जाने के बाद उनके घर में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम बाबिल खान है जो जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं। इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल जल्द ही यशराज बैनर के प्रोजेक्ट ‘द रेलवे मैन’, नेटफ्लिक्स के साथ ‘काला’ और सुजीत सरकार के प्रोजेक्ट में दिखेंगे।