newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lust Stories 2 Teaser: नई कास्ट के साथ रिलीज हुआ Lust Stories 2 का टीजर, मिलेगा पहले के मुकाबले दौगुना मजा

Lust Stories 2 Teaser: लस्ट स्टोरीज- 2 में काजोल, मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, नीना गुप्ता, विजय वर्मा,तिलोत्तमा शोम, कुमुद मिश्रा, तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि सीरीज में तमन्ना भाटिया और विजय की धमाकेदार केमिस्ट्री दिखाई गई है

नई दिल्ली।लस्ट स्टोरीज’ की सफलता के बाद ओटीटी पर लस्ट स्टोरीज-2 भी जल्द ही दस्तक देने वाली है। फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाते हुए लस्ट स्टोरीज- 2 का टीजर भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। टीजर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस अब सीरीज के दूसरे भाग के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि लस्ट स्टोरीज-2 से काजोल अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। सीरीज में आपको कई बड़े स्टार्स भी दिखने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि सीरीज के दूसरे सीजन में क्या खास है।

lust stories1

इस दिन होगी रिलीज

लस्ट स्टोरीज- 2 में काजोल, मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, नीना गुप्ता, विजय वर्मा,तिलोत्तमा शोम, कुमुद मिश्रा, तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि सीरीज में तमन्ना भाटिया और विजय की धमाकेदार केमिस्ट्री दिखाई गई है, दोनों को एक साथ भरपूर रोमांस करते हुए देखा गया है। खबरें हैं कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब टीजर में दोनों की हॉट केमिस्ट्री देखकर फैंस का शक भी यकीन  में बदल गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी सीरीज 4 डायरेक्टर्स की अलग-अलग कहानी पर बनी है। जिसमें आर बाल्की, अमित रविंद्रनाथ शर्मा, सुजॉय घोष और कोंकणा सेन शर्मा शामिल हैं।


कहां और कब रिलीज होगी फिल्म

लस्ट स्टोरीज- 2 को आप  घर बैठकर आराम से देख सकते हैं क्योंकि पहले की तरह ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज 29 जून 2023 को रिलीज होगी। मतलब इस महीने के आखिरी में आपको खूब मसाला मिलने वाला है। सीरीज के पिछले सीजन की बात करें तो इसमें कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला,नेहा धूपिया, राधिका आप्टे,Akash Thosar भी नजर आए थे। पहला सीजन साल 2018 में  नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुआ था। सीरीज को फैंस की तरफ से अच्छा-खासा रिस्पांस मिला था।