newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush BO Collection: मराठा मंदिर के डायरेक्टर का आदिपुरुष पर फूटा गुस्सा, फिल्म का हाल हुआ ‘हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे’

Adipurush BO Collection: पूरे देश में अपने स्तरहीन संवादों के कारण छीछा-लिद्दर करवा चुकी फिल्म आदिपुरुष की हर तरफ कड़ी आलोचना की जा रही है। अभी हाल ही में इस फिल्म को लेकर गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूरे देश में अपने स्तरहीन संवादों के कारण छीछा-लिद्दर करवा चुकी फिल्म आदिपुरुष की हर तरफ कड़ी आलोचना की जा रही है। अभी हाल ही में इस फिल्म को लेकर गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनोज देसाई ने कहा- ‘हमने सोचा था कि फिल्म सुपरहिट होगी। रामायण इस तरह नहीं लिखा गया है। जिस तरह से फिल्म में भगवान को दिखाया गया है, हनुमान और रावण दोनों का ही चित्रण स्वीकार करने योग्य नहीं है। कृति सेनन सीता कैसे हो सकती हैं? हर जगह फिल्म के शो रद्द हो रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं को जेल होनी चाहिए। आज या कल तक फिल्म सिनेमाघरों से हटा दी जाएगी। हमें नुकसान हुआ है, बहुत नुकसान हुआ है। सभी सिनेमाघरों को घाटा हुआ है। उन्होंने संवाद बदल दिए हैं। लेकिन बहुत देर हो चुकी है, लोग बहुत गुस्से में हैं। हमने टिकटों की कीमत कम कर दी है लेकिन फिर भी लोग नहीं आ रहे हैं।’

अब बात करें आदिपुरुष की कमाई की तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर चुकी है। अपने पहले हफ्ते में बंपर ओपनिंग करने वाली फिल्म आदिपुरुष की कमाई में विवादों के बाद भारी गिरावट देखने को मिली है। फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को अपने आठवें दिन भी बुरी तरह फेल रही। बदले हुए डायलॉग और टिकट के सस्ते दाम भी दर्शकों को थियेटर तक लाने में नाकामयाब रहे। फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 3.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 263.15 करोड़ हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

इसी के साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 500 करोड़ से ज्यादा की लागत में बनी फिल्म आदिपुरुष ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन फिल्म की लुटिया अभी भी डूबती नजर आ रही है। क्योंकि मुनाफे में आने के लिए फिल्म को सिर्फ डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी और फिल्म की कमाई को देखते हुए फ़िलहाल आदिपुरुष का 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाना भी मुश्किल लग रहा है।

फिल्म आदिपुरुष के निर्माता ओम राउत और टी-सीरीज हैं। इस फिल्म के संवाद मनोज मुंतशिर ने लिखे थे, जिस पर काफी विवाद हुआ था। बाकि फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो एक्टर प्रभास ने श्री राम, कृति सेनन ने माता सीता और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है।