newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shocking: ‘सलमान खान के फार्महाउस में गड़ी हैं एक्टर्स की लाशें’, पड़ोसी ने लगाया आरोप तो ऐक्टर ने दिया ये जवाब

Shocking: सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी ने गुरुवार को केतन कक्कड़ जो कि सलमान खान के फार्म हाउस के पड़ोसी हैं उनकी पोस्ट और इंटरव्यू को कोर्ट के सामने पड़ा था। उन्होंने बताया कि केतन ने आरोप लगाया है कि सलमान डी गैंग की आड़ बने हुए हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पड़ोसी के बीच झगड़ा इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। ये मामला खत्म होने के बजाय अब और बिगड़ता जा रहा है। सलमान खान भी अपने पड़ोसी पर मानहानि का मामला दायर कर चुके हैं। हाल ही में हुई सुनवाई में सलमान खान के वकील ने कहा था कि पड़ोसी इस झगड़े में बिना मतलब के उनके धर्म को घसीट रहा है। बता दें, ये मामला तब शुरू हुआ था जब सलमान खान के फार्म हाउस के बगल में प्लॉट लेने वाले केतन कक्कड़कर ने यूट्यूब चैनल पर उन पर कई संगीन आरोप लगाए। इसके बाद पड़ोसी के आरोपों के जवाब में सलमान खान ने उनके खिलाफ केस कर दिया था।

salman khan

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी ने गुरुवार को केतन कक्कड़ जो कि सलमान खान के फार्म हाउस के पड़ोसी हैं उनकी पोस्ट और इंटरव्यू को कोर्ट के सामने पड़ा था। उन्होंने बताया कि केतन ने आरोप लगाया है कि सलमान डी गैंग की आड़ बने हुए हैं। इसके आगे प्रदीप गांधी ने बताया कि केतन कक्कड़ ने सलमान खान के धर्म पर भी कमेंट किया। वकील धनखड़ ने कोर्ट में पेश किए गए इंटरव्यू में ये भी कहा कि कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि वो सेंट्रल और स्टेट लेवल पर भी राजनेताओं के करीब है। पड़ोसी ने सलमान खान पर बच्चों की तस्करी करने और उनके फार्म हाउस पर कई फिल्म स्टार की लाशें गड़ी होने की भी बात कही है।

salman khan

आरोपों पर सलमान खान ने कही ये बात

पड़ोसी के आरोपों पर सलमान खान की ओर से ये जवाब दिया गया था कि ये सब उनके दिमाग की उपज है। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। उनका पड़ोसी प्रॉपर्टी के मामले में मेरी व्यक्तिगत छवि को खराब कर रहे हैं और मेरे धर्म को भी बीच में ला रहे हैं। सलमान खान ने ये भी कहा कि उनके पिता मुस्लिम है और मेरी मां हिंदू, मेरे भाइयों ने हिंदुओं से शादी की है, हम सभी त्योहारों को मनाते हैं। इसके आगे सलमान खान ने ये भी कहा कि ‘आप पढ़े लिखे इंसान हो, ना कि गुंडे-मवाली जो कि ऐसे आरोप मुझ पर लगा रहे हो। सलमान ने आगे कहा कि आजकल ये बहुत आसान हो गया है कि कुछ लोगों को इकट्ठा करो और सोशल मीडिया पर जाकर भड़ास निकाल दो। खैर सलमान खान ने तो इन आरोपों को गलत बता दिया है अब देखना ये होगा कि आगे इस मामलें में और क्या बातें सामने आती हैं।