newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#sardarudham: ‘सरदार उधम सिंह’ Oscar nomination में रिजेक्ट होने पर भड़के यूजर्स, जूरी को सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ (Sardar Udham Singh) को ऑस्कर एंट्री के लिए बाहर कर दिया गया है। ये फैसला फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी ने लिया है। जूरी का कहना है कि फिल्म में अंग्रेजों के प्रति घृणा दिखाई गई है। सोशल मीडिया पर जब से ये …

नई दिल्ली। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ (Sardar Udham Singh) को ऑस्कर एंट्री के लिए बाहर कर दिया गया है। ये फैसला फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी ने लिया है। जूरी का कहना है कि फिल्म में अंग्रेजों के प्रति घृणा दिखाई गई है। सोशल मीडिया पर जब से ये खबर सामने आई है तब से यूजर्स जूरी को खरी खोटी सुना रहे हैं। यूजर्स जूरी से नाराज हैं।

ये फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइन वीडियो पर रिलीज हुई। जिसमें शॉन स्कॉट, बनिता संधू, किस्र्टी एवर्टन और स्टीफन होगन मुख्य भुमिकाओं में है। इस फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया है। लेकिन अब जूरी ने इस फिल्म को ऑस्कर 2022 के नॉमिनेशन से बाहर कर दिया है। जिसका कारण देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में अंग्रेजों के प्रति घृणा दिखाई गई है।

बता दें कि शूजीत सरकार की इस फिल्म को रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित किया गया है। जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है। यूजर्स अब अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।