newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RRR: फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा RRR का बुखार, सड़कों पर उतर फैंस कर रहे रामचरण-एनटीआर के पोस्टर्स की पूजा

RRR: फैंस राम का अवतार लिए सड़कों पर उतर आएंगे। वहीं कुछ जगहों पर हैदराबाद में आरटीसी एक्स रोड्स पर सुदर्शन में आरआरआर प्रशंसकों का अलग ही अंदाज देखने को मिला। फैंस हाथ में फिल्म के पोस्टर्स लेकर झूमते-गाने दिखे। इतना ही नहीं फैंस का क्रेज इतना ज्यादा था वो एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर के पोस्टों की पूजा करते दिखे। वाकई थियेटर के बाहर दिखा ये नजारा अदभूत है

नई दिल्ली। फिल्म ‘आरआरआर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस खुले दिल से फिल्म और पूरी स्टारकास्ट पर प्यार बरसा रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि सड़कों पर भी फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस राम का अवतार लिए सड़कों पर उतर आएंगे। वहीं कुछ जगहों पर हैदराबाद में आरटीसी एक्स रोड्स पर सुदर्शन में आरआरआर प्रशंसकों का अलग ही अंदाज देखने को मिला। फैंस हाथ में फिल्म के पोस्टर्स लेकर झूमते-गाने दिखे। इतना ही नहीं फैंस का क्रेज इतना ज्यादा था वो एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर के पोस्टों की पूजा करते दिखे। वाकई थियेटर के बाहर दिखा ये नजारा अदभूत है। फिल्म को लेकर सड़कों पर अलग ही सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है।

फैंस ने सड़कों पर मनाया जश्न

फिल्म एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को सुपरहिट बताया। तरण ने अपने एक ट्वीट में लिखा-#MovieReview: #RRR एक सॉलिड एंटरटेनर है… बड़ी स्क्रीन के लिए है… #SSRajamouli टॉप फॉर्म में… #JrNTR और #RamCharan हैं। बता दें कि तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरआर का बजट एसएस राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन के बजट से कम से कम 100 करोड़ रुपये ज्यादा है। बता दें कि फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई लेकिन फिल्म के प्रति फैंस का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है।


फैंस को भा गई एनटीआर और रामचरण की जोड़ी

फिल्म एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमें दो क्रांतिकारी हैं जिनका नाम अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम है। इन दोनों ही क्रांतिकारी ने ब्रिटिश राज-हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी है। इन्ही क्रांतिकारियों की जिंदगी से प्रभावित होकर फिल्म बनाई गई है। फिल्म में 1920 के दशक को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि फिल्म के theatrical राइट्स 470 करोड़ रुपयों में बिके हैं। जबकि non-theatrical revenues में भी फिल्म को 275-300 करोड़ रुपये की वसूली होनी है। मतलब बड़े पर्दे पर हिट होने से पहले ही फिल्म 750 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है।